पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रामकृपाल यादव पर हुआ जानलेवा हमला, कहा-मैंने आजतक हिंसा की राजनीति नहीं की

By एस पी सिन्हा | Updated: June 2, 2024 15:44 IST2024-06-02T15:44:51+5:302024-06-02T15:44:58+5:30

राम कृपाल यादव ने कहा है कि मैं सोच भी नहीं सकता कि मेरे ऊपर फायरिंग हो सकती है, क्योंकि आज तक मैंने हिंसा की राजनीति नहीं की। 40 साल हो गए, मैं तो अकेले चलने वाला व्यक्ति हूं।

BJP candidate from Patliputra Lok Sabha seat Ramkripal Yadav was attacked, he says- I have never done politics of violence till date | पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रामकृपाल यादव पर हुआ जानलेवा हमला, कहा-मैंने आजतक हिंसा की राजनीति नहीं की

पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रामकृपाल यादव पर हुआ जानलेवा हमला, कहा-मैंने आजतक हिंसा की राजनीति नहीं की

पटना: पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रामकृपाल यादव पर मतदान केन्द्र के पास शनिवार की देर शाम हुई फायरिंग की घटना के बाद माहौल गर्म हो गया है। इस घटना के लिए रामकृपाल यादव ने राजद को जिम्मेदार ठहराया है। रविवार की सुबह मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि शनिवार शाम वह क्षेत्र के पोलिंग बूथ का भ्रमण करने के लिए निकले थे, इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि स्थानीय विधायक रेखा देवी बूथ पर मतदान को बाधित करने की कोशिश कर रही हैं। इसका लोगों ने विरोध भी किया। शासन-प्रशासन आया और अपना काम किया। 

उन्होंने कहा कि मैं जब गया तो उस समय लगभग 6.30 बज रहा होगा। पोलिंग बूथ बंद हो गया था। मैं वहां अपने समर्थकों से बात कर रहा था। मामले को जानने की कोशिश कर रहा था। यहां मैं लोगों से मिलने जा रहा था तो रास्ते में निकलते के साथ पटना-डोभी फोर लेन पर 20-25 आदमी इकट्ठा थे। जैसे ही मैं गया तो तीन-चार राउंड फायरिंग की गई। काफी भीड़ थी, किसी तरह मैं वहां से बाहर निकला। पहले तो कुछ समझ में नहीं आया, लेकिन जल्द ही समझ गया कि फायरिंग हुई है। 

राम कृपाल यादव ने कहा है कि मैं सोच भी नहीं सकता कि मेरे ऊपर फायरिंग हो सकती है, क्योंकि आज तक मैंने हिंसा की राजनीति नहीं की। 40 साल हो गए, मैं तो अकेले चलने वाला व्यक्ति हूं। मैं राजद में भी था। ऐसी राजनीति राजद की होगी, यह सोच हमारे अंदर नहीं थी। मैंने कभी इस तरह से सोचा ही नहीं था। उन्होंने कहा कि पाली और दानापुर में भी उनके कार्यकर्ताओं को पीटा गया। 

उन्होंने कहा कि हिंसा की ये राजनीति बहुत दुखद है। सारण में भी इस तरह की घटना हुई थी। विपक्ष बौखला गया है। रामकृपाल यादव ने कहा कि हमारे, हमारे बेटे और कार्यकर्ता को टारगेट कर हमला किया जा रहा है। राजद के लोग हार के डर से ऐसा कर रहे हैं।

Web Title: BJP candidate from Patliputra Lok Sabha seat Ramkripal Yadav was attacked, he says- I have never done politics of violence till date

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे