भाजपा ने उदयनिधि स्टालिन द्वारा 'सनातन धर्म' पर की गई को बताया 'नरसंहार का आह्वान', शहजाद पूनावाला ने कहा, "उजागर हो गया I.N.D.I.A. का हिंदू विरोधी चेहरा"
By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: September 3, 2023 12:42 IST2023-09-03T12:35:30+5:302023-09-03T12:42:32+5:30
केंद्र में एनडीए सत्ता की अगुवाई करने वाली भाजपा ने तमिलनाडु सरकार के मंत्री उदयनिधि स्टालिन द्वारा 'सनातन धर्म' पर की गई विवादित टिप्पणी को 'नरसंहार का आह्वान' करने जैसा बताया है।

भाजपा ने उदयनिधि स्टालिन द्वारा 'सनातन धर्म' पर की गई को बताया 'नरसंहार का आह्वान', शहजाद पूनावाला ने कहा, "उजागर हो गया I.N.D.I.A. का हिंदू विरोधी चेहरा"
नई दिल्ली:भारतीय जनता पार्टी ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और उनकी सरकार के मंत्री उदयनिधि स्टालिन द्वारा 'सनातन धर्म' पर की गई विवादित टिप्पणी पर बेहद कड़ा हमला बोला है। केंद्र में एनडीए सत्ता की अगुवाई करने वाली भाजपा ने साफ शब्दों में कहा है कि उदयनिधि का बयान 'नरसंहार का आह्वान' करने जैसा है।
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने तमिलनाडु सरकार के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के 'सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहिए' वाली टिप्पणी की आलोचना करते हुए रविवार को कहा कि वो देश में 'नरसंहार का आह्वान' कर रहे हैं।
भाजप नेता पूनावाला ने कहा, "एक बार फिर इंडिया गठबंधन ने अपना असली 'भारत विरोधी और हिंदू चेहरा' जनता के सामने उजागर कर दिया है। उदयनिधि का बयान नरसंहार के आह्वान से कम नहीं है और कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम ने उनके बयान का समर्थन किया है।"
इसके साथ ही पूनावाला ने विपक्षी गठबंधन इंडिया पर सवाल उठाते हुए उसके वरिष्ठ नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा, "क्या यही 'मोहब्बत की दुकान' है, या यह नफ़रत के भाईजान है?"
इसके बाद पूनावाला ने विपक्षी खेमे में खड़े उद्धव ठाकरे समेत इंडिया गठबंधन के अन्य दलों से सवाल किया और कहा - "क्या यह वही तरीका है जिससे इंडिया उस विश्वास को खत्म करने का आह्वान कर रही है, जिसमें देश की 80 फीसदी आबादी का भरोसा है?"
इस बीच तमिलनाडु भाजपा के प्रमुख के अन्नामलाई ने उदयनिधि स्टालिन के बयान पर हमला करते हुए कहा कि उनका बयान "ईसाई मिशनरियों के विचार" को बढ़ावा देने के लिए है।
मालूम हो कि बीते शनिवार को चेन्नई में आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए तमिलनाडु के खेल और युवा मामलों के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म के खिलाफ बेहद अपमानजनक टिप्पणी करते हुए कहा, "कुछ चीजों का विरोध नहीं किया जा सकता है, उन्हें केवल समाप्त किया जाना चाहिए। हम डेंगू, मच्छरों, मलेरिया या कोरोनोवायरस का विरोध नहीं कर सकते, हमें उन्हें खत्म करना होगा। उसी तरह हमें सनातन (सनातन धर्म) को खत्म करना होगा। सनातन का केवल विरोध करने के बजाय इसे खत्म किया जाना चाहिए।"
डीएमके नेता उदयनिधि के बयान पर तीखा हमला करते हुए तमिलनाडु भाजपा चीफ अन्नामलाई ने कहा, "गोपालपुरम परिवार का एकमात्र संकल्प राज्य जीडीपी से परे अपनी संपत्ति जमा करना है। उदयस्टालिन या उनके पिता के पास ईसाई मिशनरियों से खरीदा हुआ विचार है और उन मिशनरियों का विचार को ही वो दोहराने का काम कर रहे हैं।