कोविड टीकों की अनुपब्धता पर सवालों से बचने के लिये केजरीवाल को गाली दे रही भाजपा: सिसोदिया

By भाषा | Published: June 3, 2021 07:19 PM2021-06-03T19:19:52+5:302021-06-03T19:19:52+5:30

BJP abusing Kejriwal to avoid questions on non-availability of Kovid vaccines: Sisodia | कोविड टीकों की अनुपब्धता पर सवालों से बचने के लिये केजरीवाल को गाली दे रही भाजपा: सिसोदिया

कोविड टीकों की अनुपब्धता पर सवालों से बचने के लिये केजरीवाल को गाली दे रही भाजपा: सिसोदिया

नयी दिल्ली, तीन जून दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बृहस्पतिवार को भाजपा पर कोविड रोधी टीकों की अनुपलब्धता को लेकर सवालों से बचने के लिये मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ''गाली देने'' करने का आरोप लगाया।

आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता सिसोदिया ने भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा की आज दिन में हुई प्रेस वार्ता की ओर इशारा करते हुए कहा, ''भाजपा नेताओं से जब भी पूछा जाता है कि टीके कहां हैं, तो वे केजरीवाल को गाली देना शुरू कर देते हैं।''

पात्रा ने संवाददाता सम्मेलन में कोविड-19 टीकों की खरीद और अन्य मुद्दों को लेकर केजरीवाल पर निशाना साधा था।

सिसोदिया ने कहा कि भाजपा नीत केन्द्र सरकार ने देश में कोविड टीकाकरण कार्यक्रम का ''बंटाधार'' कर दिया।

उन्होंने आरोप लगाया कि निजी अस्पतालों को गुपचुप तरीके से टीकों की आपूर्ति की गई है।

सिसोदिया ने भाजपा से पूछा कि जब देश में टीकों की कमी के चलते टीकाकरण केन्द्र बंद हैं तो निजी अस्पतालों को टीके कैसे मिल रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP abusing Kejriwal to avoid questions on non-availability of Kovid vaccines: Sisodia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे