बीजेपी नेता गिरिराज सिंह का अजीबोगरीब बयान, नई तकनीक से सिर्फ मादा गायों का होगा जन्म

By स्वाति सिंह | Published: September 1, 2019 01:23 PM2019-09-01T13:23:58+5:302019-09-01T13:23:58+5:30

बिहार के बेगूसराय संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद गिरीराज ने कहा कि साल 2025 तक देश में 10 करोड़ बछिया होगी। जितनी बछिया होगी उतना दूध होगा और हम दूध एक्सपोर्ट करेंगे। इससे किसानों को सवा से डेढ़ लाख का फायदा होगा। 

Bizarre statement of BJP leader Giriraj Singh, only female cows will be born with new technology | बीजेपी नेता गिरिराज सिंह का अजीबोगरीब बयान, नई तकनीक से सिर्फ मादा गायों का होगा जन्म

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तुलना "भस्मासुर" से की थी

Highlightsगिरिराज सिंह ने सरोगेट मदर के बारे में जो गाय दूध देने वाली नहीं रहेगीउन्होंने कहा कि साल 2025 तक देश में 10 करोड़ बछिया होगी।

बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अजीबोगरीब बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि आने वाले दिनों में बछड़े पैदा होंगे वो केवल मादा होंगे। केंद्रीय पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह ने सरोगेट मदर के बारे में जो गाय दूध देने वाली नहीं रहेगी उनके अंदर 20 लीटर दूध देने वाली गाय का आईवीएफ और भी कई आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करेंगे।

उन्होंने कहा कि साल 2025 तक देश में 10 करोड़ बछिया होगी। जितनी बछिया होगी उतना दूध होगा और हम दूध एक्सपोर्ट करेंगे। इससे किसानों को सवा से डेढ़ लाख का फायदा होगा। 

इससे पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तुलना "भस्मासुर" से करते हुए कहा था कि उनका 'आखिरी सहारा राहुल गांधी और कांग्रेस ही बचे हैं।' गिरीराज ने ट्वीट किया था कि इमरान खान का लक्षण बता रहा है कि यह पाकिस्तान का भस्मासुर बनेगा और मोदी के हाथों ही इसका पिंडदान होगा।"

बिहार के बेगूसराय संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद गिरीराज ने ट्वीट कर कहा था कि पाक के प्रधानमंत्री भस्मासुर बनने की कोशिश न करें। भारत से परमाणु युद्ध करने के आत्मघाती क़दम की सोचने के बजाय (प्रधानमंत्री नरेन्द्र) मोदी जी की सलाह मान कर ग़रीबी, बेरोज़गारी, भुखमरी और उससे उपजे आतंकवाद से लड़ें।" साथ ही गिरीराज ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक ट्वीट को टैग किया, जिसमें उन्होंने कहा, "मैं कई मुद्दों पर सरकार से असहमत हूं। लेकिन यह बिल्कुल स्पष्ट करना चाहता हूं कि कश्मीर भारत का आंतरिक मुद्दा है और पाकिस्तान या किसी अन्य देश के लिए इसमें दखल देने की कोई गुंजाइश नहीं है।" 

सिंह ने राहुल के ट्वीट को अपने ट्विटर हैंडल टैग करते हुए आरोप लगाया ''राहुल गांधी और कांग्रेस ने भारत को बहुत ज़ख़्म दिए है।'' उन्होंने आरोप लगाया, ''कांग्रेस का हाथ पाकिस्तान के साथ! राहुल गांधी के इसी बयान को हथियार बनाकर पाकिस्तान ने यूएन (संरा) में पेटीशन (याचिक) डाली थी। राहुल गांधी को हिंदुस्तान और जम्मू कश्मीर की चिंता नहीं है, सिर्फ वोट बैंक की चिंता है।''
 

Web Title: Bizarre statement of BJP leader Giriraj Singh, only female cows will be born with new technology

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे