केरल में ‘नारकोटिक जेहाद’ की टिप्पणी मामले में बिशप पर मुकदमा दर्ज

By भाषा | Updated: November 2, 2021 01:14 IST2021-11-02T01:14:10+5:302021-11-02T01:14:10+5:30

Bishop booked for 'narcotic jihad' remarks in Kerala | केरल में ‘नारकोटिक जेहाद’ की टिप्पणी मामले में बिशप पर मुकदमा दर्ज

केरल में ‘नारकोटिक जेहाद’ की टिप्पणी मामले में बिशप पर मुकदमा दर्ज

कोट्टायम (केरल), एक नवंबर केरल पुलिस ने सोमवार को कैथोलिक बिशप जोसफ कल्लारांगट के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। पुलिस ने यह कार्रवाई उनके द्वारा कथित तौर पर ‘लव और नारकोटिक जेहाद’ की टिप्पणी कर धार्मिक आधार पर विभिन्न समूहों की भावना आहत करने और नफरत फैलाने की शिकायत के आधार पर की।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि कुराविलंगाड पुलिस ने पाला धर्मक्षेत्र के बिशप के खिलाफ मामला मजिस्ट्रेट के निर्देश पर दर्ज किया। उन्होंने बताया कि मजिस्ट्रेट ने बिशप द्वारा की गई ‘ लव और नारकोटिक जेहाद’ की टिप्पणी से समाज में वैमनस्य पैदा होने की शिकायत की जांच करने का निर्देश दिया था।

पाला की अदालत ने यह निर्देश ऑल इंडिया इमाम काउंसिल के कोट्टायम जिला अध्यक्ष अब्दुल अजीज मौलवी की याचिका पर जारी किया।

गौरतलब है कि बिशप ने नौ सितंबर को एक कार्यक्रम में कथित तौर कहा था, ‘‘केरल में ईसाई लड़कियां ‘लव और नारकोटिक जेहाद’ का शिकार बन रही हैं और जहां पर चरपंथी ताकत का इस्तेमाल नहीं कर पाते वहां इन तरीकों का उपयोग राज्य के युवाओं को बर्बाद करने के लिए करते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bishop booked for 'narcotic jihad' remarks in Kerala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे