बर्डफ्लू: श्रीनगर के दो इलाकों से लिए गए दो नमूनों में बर्ड फ्लू की पुष्टि

By भाषा | Updated: February 1, 2021 20:10 IST2021-02-01T20:10:35+5:302021-02-01T20:10:35+5:30

Birdflu: Confirmation of bird flu in two samples taken from two areas of Srinagar | बर्डफ्लू: श्रीनगर के दो इलाकों से लिए गए दो नमूनों में बर्ड फ्लू की पुष्टि

बर्डफ्लू: श्रीनगर के दो इलाकों से लिए गए दो नमूनों में बर्ड फ्लू की पुष्टि

श्रीनगर, एक फरवरी श्रीनगर के दो इलाकों में मृत दो कौवों के नमूनों में एवियन इंफ्लुएंजा के एच5एन8 स्वरूप की पुष्टि के बाद अधिकारियों ने सोमवार को इन क्षेत्रों को 'अलर्ट जोन' घोषित कर दिया।

अधिकारियों ने कहा कि अठवाजन और पीरबाग इलाकों से दो मृत कौवों के नमूनों को जांच के लिये भोपाल स्थित आईसीएआर-एनआईएसएचएडी भेजा गया था। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में बर्ड फ्लू के एच5एन8 स्वरूप से कौवों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

अधिकारियों ने कहा, ''निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार दोनों जगहों के दस किलोमीटर के दायरे को अलर्ट जोन घोषित किया गया है।''

उन्होंने कहा कि बीमारी को फैलने से रोकने के लिये इन इलाकों में निगरानी और नमूने एकत्रित करने का काम किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Birdflu: Confirmation of bird flu in two samples taken from two areas of Srinagar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे