दिल्ली चिड़ियाघर से एकत्रित चार नमूनों में बर्ड फ्लू संक्रमण मिला

By भाषा | Updated: February 9, 2021 19:51 IST2021-02-09T19:51:13+5:302021-02-09T19:51:13+5:30

Bird flu infection found in four samples collected from Delhi Zoo | दिल्ली चिड़ियाघर से एकत्रित चार नमूनों में बर्ड फ्लू संक्रमण मिला

दिल्ली चिड़ियाघर से एकत्रित चार नमूनों में बर्ड फ्लू संक्रमण मिला

नयी दिल्ली, नौ फरवरी दिल्ली चिड़ियाघर से एकत्रित चिड़ियों के बीट के चार सीरोलॉजिकल नमूनों में एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस का संक्रमण पाया गया है। यह जानकारी अधिकारियों ने मंगलवार को दी।

राजधानी दिल्ली स्थित राष्ट्रीय प्राणि उद्यान (एनजेडपी) ने कहा कि जिन नमूने में संक्रमण पाया गया है उन्हें चिड़ियाघर में चार अलग-अलग बिंदुओं से एकत्रित किया गया था। उसने कहा कि नमूनों को दिल्ली पशुपालन विभाग (एएचडी) द्वारा तीन फरवरी को राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान (एनआईएचएसएडी), भोपाल भेजा गया था।

एनजेडपी ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि सभी सुरक्षा उपाय किए जा रहे हैं और चिड़ियाघर बंद रहेगा।

एनजेडपी ने कहा, ‘‘केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण (सीजेडए), पर्यावरण मंत्रालय और एएचडी, दिल्ली सरकार के एवियन इन्फ्लूएंजा से संबंधित सभी सुरक्षा उपायों और प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जा रहा है और चिड़ियाघर में क्षेत्रीय कर्मचारियों और पशु चिकित्सकों की एक टीम द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है।’’

एनजेडपी ने कहा, ‘‘इसके अलावा, रिपोर्ट के अनुसार पिंजड़ों में बंद पक्षी और खुले में उड़ने वाले पक्षी सामान्य व्यवहार कर रहे हैं। कीटाणुमुक्त करने संबंधी सभी कदम नियमित रूप से उठाये जा रहे हैं।’’

उसने कहा कि निगरानी जारी रहेगी और एकत्र किए गए नमूनों को आगे की सीरोलॉजिकल जांच के लिए भेजा जाएगा। उसने कहा, ‘‘यह चिड़ियाघर पहले से ही बंद है और यह आगे भी बंद रहेगा।’’

इससे पहले, 19 जनवरी को भोपाल के एनआईएचएसएडी भेजे गए राष्ट्रीय प्राणि उद्यान के छह सीरोलॉजिकल नमूने एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस से संक्रमित पाए गए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bird flu infection found in four samples collected from Delhi Zoo

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे