विधेयक बिना बहस के पारित हो रहे, जल्द ही संसद 'रबर स्टैम्प' बनकर रह जाएगी : उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश

By भाषा | Updated: December 7, 2021 00:55 IST2021-12-07T00:55:06+5:302021-12-07T00:55:06+5:30

Bills being passed without debate, Parliament will soon become a 'rubber stamp': Former High Court judge | विधेयक बिना बहस के पारित हो रहे, जल्द ही संसद 'रबर स्टैम्प' बनकर रह जाएगी : उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश

विधेयक बिना बहस के पारित हो रहे, जल्द ही संसद 'रबर स्टैम्प' बनकर रह जाएगी : उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश

कोलकाता, छह दिसंबर सूर्या अभिनीत फिल्म 'जय भीम' के प्रेरणास्रोत मद्रास उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश कृष्णस्वामी चंदरु ने सोमवार को केंद्र सरकार की नीतियों पर चिंता जतायी और कहा कि विधेयक बिना किसी बहस के पारित हो रहे हैं, ऐसे में ''संसद जल्द ही सरकार के लिए रबर स्टैम्प बन कर रह जाएगी।''

जाति-आधारित भेदभाव और लिंग-संबंधी मुद्दों से जुड़े कई ऐतिहासिक फैसले देने वाले सेवानिवृत्त न्यायाधीश बाबरी मस्जिद विध्वंस की 29वीं वर्षगांठ पर 'स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया' द्वारा आयोजित एक चर्चा को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने आरोप कहा, ''संसद ने बिना चर्चा के कृषि विधेयक पारित किये। किसान विरोध में उतरे आए। सरकार फिर से बिना चर्चा के कानूनों को रद्द कर देती है। संसद में लोगों के हित के मुद्दों पर, जनता की समस्याओं पर कोई बहस नहीं होती है। जिस तरह से चीजें आगे बढ़ रही हैं, संसद जल्द ही सरकार के लिए एक रबर स्टैम्प में बदल जाएगी।''

बिना कोई सीधा संदर्भ दिए उन्होंने यह भी कहा कि एक दिन ''नागपुर से संसद चलाई जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bills being passed without debate, Parliament will soon become a 'rubber stamp': Former High Court judge

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे