बोडो-कछारी समुदाय के लिये नये स्वायत्त परिषद पर असम विधानसभा में विधेयक

By भाषा | Updated: December 28, 2020 22:43 IST2020-12-28T22:43:19+5:302020-12-28T22:43:19+5:30

Bill in Assam Legislative Assembly on new autonomous council for Bodo-Kachari community | बोडो-कछारी समुदाय के लिये नये स्वायत्त परिषद पर असम विधानसभा में विधेयक

बोडो-कछारी समुदाय के लिये नये स्वायत्त परिषद पर असम विधानसभा में विधेयक

गुवाहाटी, 28 दिसंबर असम सरकार ने बोडोलैंड टेरिटोरियल रीजन (बीटीआर) के बाहर रह रहे बोडो-कछारी समुदाय के लिये सोमवार को एक नए स्वायत्त परिषद के गठन का प्रस्ताव रखा।

मैदानी आदिवासियों और पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री चंदन ब्रह्मा ने असम विधानसभा में बोडो कछारी कल्याण स्वायत्त परिषद विधेयक, 2020 पेश किया।

उन्होंने कहा कि प्रस्तावित परिषद के दायरे में छठी अनुसूची के क्षेत्रों के बाहर गांवों में रह रहे बोडो-कछारी समुदाय के लोग आएंगे। छठी अनुसूची के क्षेत्र बीटीआर हैं जो बोडोलैंड क्षेत्रीय परिषद (बीटीसी) प्रशासित है।

ब्रह्मा ने कहा कि मौजूदा जनजातीय स्वायत्त परिषदों से पूर्व परामर्श के बाद इसमें मौजूदा जनजातीय स्वायत्त परिषद के क्षेत्रों को शामिल किया जा सकता है।

इसके अलावा तीन संशोधन विधेयक- द मोरन स्वायत्त परिषद (संशोधन) विधेयक, 2020, द मटक स्वायत्त परिषद (संशोधन) विधेयक, 2020 और द कामतापुर स्वायत्त परिषद (संशोधन) विधेयक,2020- भी पेश किये गये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bill in Assam Legislative Assembly on new autonomous council for Bodo-Kachari community

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे