बिकरु : 15 साल में पहली बार बिकास दूबे के परिवार से इतर चुनी गयी है ग्राम प्रधान

By भाषा | Updated: May 3, 2021 01:25 IST2021-05-03T01:25:22+5:302021-05-03T01:25:22+5:30

Bikeru: For the first time in 15 years, Bikas Dubey has been elected on the outside of the village head | बिकरु : 15 साल में पहली बार बिकास दूबे के परिवार से इतर चुनी गयी है ग्राम प्रधान

बिकरु : 15 साल में पहली बार बिकास दूबे के परिवार से इतर चुनी गयी है ग्राम प्रधान

कानपुर, दो मई बिकरु गांव में 15 साल में पहली बार ऐसा हुआ है जब गांव का प्रधान गैंगस्टर बिकास दूबे के परिवार से नहीं है। पिछले साल पुलिस दल पर हमला कर आठ पुलिसकर्मियों की हत्या की घटना के बाद बिकरु गांव और दूबे चर्चा में आए थे।

एक अधिकारी ने बताया कि विजेता मधु ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी बिंदू कुमार को 54 वोटों से हराया।

मधु के हिस्से में 381 वोट आए जबकि कुमार को 327 वोट मिले।

अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित सीट से 10 उम्मीदवार मैदान में थे।

चुनाव जीतने के बाद मधु ने मीडिया वालों से कहा कि उसने अन्याय के खिलाफ लड़ाई के लिए चुनाव लड़ने का फैसला लिया।

अधिकारी ने बताया कि पिछले 15 साल ये ग्राम प्रधान का चुनाव दूबे के परिवार का सदस्य ही जीतता था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bikeru: For the first time in 15 years, Bikas Dubey has been elected on the outside of the village head

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे