भदोही में कार की टक्‍कर से बाइक सवार सिपाही की मौत

By भाषा | Updated: August 9, 2021 18:12 IST2021-08-09T18:12:17+5:302021-08-09T18:12:17+5:30

Bike riding soldier dies due to car collision in Bhadohi | भदोही में कार की टक्‍कर से बाइक सवार सिपाही की मौत

भदोही में कार की टक्‍कर से बाइक सवार सिपाही की मौत

भदोही (उप्र) नौ अगस्त भदोही जिले के ज्ञानपुर थाना क्षेत्र में सिंहपुर के निकट सोमवार को एक तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल (बाइक) से ड्यूटी पर जा रहे एक सिपाही को टक्‍कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई।

भदोही के पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने बताया कि सिपाही देवेंद्र सिंह यादव (24) अपने पुलिस लाइन स्थित आवास से औराई थाने में ड्यूटी के लिए जा रहे थे तभी यह दुर्घटना हुई। सिंह ने कहा कि दुर्घटना के बाद कार सवार फरार हो गया।

उन्‍होंने बताया कि यादव को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। देवेंद्र सिंह यादव झांसी जिले के मऊरानीपुर के रहने वाले थे और 2019 में सिपाही बने थे। सात महीने पहले उसकी शादी हुई थी।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि देवेंद्र सिंह यादव के परिवार के सदस्यों को इस घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर घटना करने वाली कार की तलाश की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bike riding soldier dies due to car collision in Bhadohi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे