सोनभद्र में कार की टक्कर से बाइक सवार पति-पत्नी की मौत
By भाषा | Updated: May 10, 2021 22:02 IST2021-05-10T22:02:05+5:302021-05-10T22:02:05+5:30

सोनभद्र में कार की टक्कर से बाइक सवार पति-पत्नी की मौत
सोनभद्र (उप्र) 10 मई सोनभद्र जिले के पिपरी थाना क्षेत्र में सोमवार को एक कार टक्कर से मोटरसाइकिल पर सवार पति और पत्नी की मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने सोमवार को बताया कि विनोद कुमार श्रीवास्तव (40) और उनकी पत्नी सविता (36)मोटरसाइकिल से जा रहे थे तभी पिंपरी थाना क्षेत्र में मुर्धवा की तरफ से जा रही कार से टक्कर हो गई l टक्कर के बाद विनोद की तत्काल मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी कार के पास गिर गई और कार पलट गयी। कार पलटने से उसमें आग लग गई जिससे जलकर सविता की भी मौत हो गई l
पुलिस दोनों शवों को पोस्टमार्टम हेतु दुद्धी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गयी l विनोद दुद्धी के ही थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।