बाइक ट्रक से टकराई, बेटे की मौत, मां गंभीर रूप से घायल

By भाषा | Updated: January 11, 2021 16:58 IST2021-01-11T16:58:19+5:302021-01-11T16:58:19+5:30

Bike collides with truck, son dies, mother seriously injured | बाइक ट्रक से टकराई, बेटे की मौत, मां गंभीर रूप से घायल

बाइक ट्रक से टकराई, बेटे की मौत, मां गंभीर रूप से घायल

भदोही (उप्र) 11 जनवरी भदोही के गोपीगंज थाना क्षेत्र में आगे जा रहे ट्रक के अचानक येकने से पीछे से आ रही बाइक उससे टकरा गई। हादसे में बाइक सवार बेटे की मौके पर मौत हो गई जबकि माँ को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (ज्ञानपुर) भूषण वर्मा के मुताबिक हादसा सोमवार दोपहर राजमार्ग पर छतमी गाँव के पास हुआ। उन्होंने बताया जिले के महराजगंज निवासी राहुल राय (18) अपनी माँ चमेला देवी (55) को बाइक से लेकर प्रयागराज जा रहा था तभी छतमी गाँव के पास तेज़ी से जा रहे ट्रक के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया जिससे तेज़ रफ़्तार बाइक सहित माँ बेटे ट्रक के नीचे चले गए। इसके बाद ट्रक बाइक सहित कुछ दूर तक इनको घसीटते हुए भाग गया।

उन्होंने बताया कि राहुल की मौके पर मौत हो गई और चमेला देवी को यहाँ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से चिंताजनक हालत में वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bike collides with truck, son dies, mother seriously injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे