बिजनौर, 24 दिसंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि 23 दिसंबर को थाना नजीबाबाद के मुहल्ला जाब्तागंज निवासी राकेश कौशिक का एक वीडियो सामने आया जिसमें वह प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करता दिखाई देता है।
जिला पुलिस कार्यालय ने एक विज्ञप्ति में बताया कि आरोपी को संबंधित धाराओं के तहत
गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।