बिहार में RJD ने जारी किया घोषणा पत्र, सवर्ण आरक्षण से बनाई दूरी

By एस पी सिन्हा | Updated: April 8, 2019 18:42 IST2019-04-08T18:42:51+5:302019-04-08T18:42:51+5:30

राजद ने घोषणापत्र में कहा है कि अगर सरकार बनती है तो निजी क्षेत्र में भी आरक्षण को लागू किा जाएगा और साथ ही सरकारी रिक्त पदों को भी जल्द से जल्द भरा जाएगा. साथ ही राजद ने ये घोषणा भी की है कि प्रमोशन में भी आरक्षण का प्रस्ताव लाया जाएगा.

Bihar's RJD released the declaration, the distance made from the reservation | बिहार में RJD ने जारी किया घोषणा पत्र, सवर्ण आरक्षण से बनाई दूरी

बिहार में RJD ने जारी किया घोषणा पत्र, सवर्ण आरक्षण से बनाई दूरी

राष्ट्रीय जनता दल ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. घोषणापत्र को राजद ने ’प्रतिबद्धता’ पत्र का नाम दिया गया है. कार्यक्रम में तेजप्रताप यादव और राबडी देवी को छोडकर तेजस्वी यादव सहित कई बडे नेता पहुंचे. पार्टी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर घोषणापत्र में कई मुद्दों पर जोर दिया है. 

राजद के घोषणा पत्र में सामाजिक न्याय की बात तो की गई है. लेकिन इस घोषणा पत्र से सवर्ण आरक्षण गायब है. तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी कोशिश होगी कि हर थाली में रोटी और हर हाथ में कलम हो. विकास हर घर तक पहुंचे यही हमारा लक्ष्य है और इसके लिए हम प्रतिबद्ध हैं. सवर्ण आरक्षण को घोषणापत्र में जगह नहीं दिये जाने पर बयान देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि आरक्षण का विरोध नहीं किया है, लेकिन राजद चाहता है कि जातीय जनगणना के आधार पर ही आरक्षण की व्यवस्था हो. राजद ने दलितों और पिछडों को आबादी के अनुसार आरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है साथ ही हम अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए भी प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि स्वर्ण अमीरों को आरक्षण मिला है न कि स्वर्ण गरीबो के लिए नही आरक्षण दिया गया. मुख्य मुद्दा गरीबी है. जो गरीब हैं फिर चाहे वो सवर्ण हो या दलित उन्हें आरक्षण मिलना चाहिए. दलित और गरीबों को आबादी के आधार पर आरक्षण दिया जाएगा. 

राजद ने घोषणापत्र में कहा है कि अगर सरकार बनती है तो निजी क्षेत्र में भी आरक्षण को लागू किा जाएगा और साथ ही सरकारी रिक्त पदों को भी जल्द से जल्द भरा जाएगा. साथ ही राजद ने ये घोषणा भी की है कि प्रमोशन में भी आरक्षण का प्रस्ताव लाया जाएगा. राजद ने घोषणापत्र में कहा है कि अगर बिहार में राजद की सरकार बनती है तो ताडी पर से रोक हटा दिया जाएगा. लालू यादव जब मुख्यमंत्री थे तो ताडी पर टैक्स फ्री किया था. यहां बता दें कि बिहार में शराबबंदी की वजह से मिश्रित ताडी पर भी रोक है. तेजस्वी यादव ने घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि हम कांग्रेस की न्याय योजना से पूरी तरह सहमत है. हम इसका समर्थन करते हैं. साथ ही अगर सरकार बनती है तो हम राज्य में ऐसे हालात बनाएंगे कि बिहार के लोगों को बिहार के बाहर रोजगार के लिए ना जाना पडे. उन्होंने पार्टी के घोषणा पत्र का हवाला देते हुए कहा कि अगर हम सरकार में आए तो ग्रामीण क्षेत्रों में भूमिहीनों को 6 से 10 डिसमिल जमीन दी जाएगी. साथ ही निजी क्षेत्र के नौकरियों में दलितों अत्यंत पिछडा अल्पसंख्यकों और अन्य गरीबों के आरक्षण को सुनिश्चित करेंगे.

इस मौके पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हम सामाजिक न्याय की दिशा में मंजिल हासिल करेंगे. उस लक्ष्य को हासिल करेंगे, जिसे बाबा साहब  आंबेडकर ने दिया था और मेरे पिता लालू प्रसाद ने गरीबों की भलाई के लिए देखा था. राजद के घोषणा पत्र में यह भी वादा किया गया है कि बिहार में पुलिस भर्ती में 7वीं और 8 वीं क्लास लोगों की भी ली जाएगी. इस दौरान उन्होंने तेजप्रताप यादव पर कुछ भी बोलने से मना किया और कहा कि आज सिर्फ घोषणापत्र पर करूंगा बात.

Web Title: Bihar's RJD released the declaration, the distance made from the reservation



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Bihar Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/bihar.