पश्चिम बंगाल की सीएम बनर्जी ने लालू यादव के छुए पैर, कहा-लालू जी का बहुत सम्मान करती हूं, हम एक परिवार की तरह सामूहिक रूप से लड़ेंगे, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Published: June 22, 2023 06:39 PM2023-06-22T18:39:27+5:302023-06-22T18:49:16+5:30

ममता बनर्जी ने कहा कि मैं बिहार के लोगों को धन्यवाद देना चाहती हूं। मैं लालू जी का बहुत सम्मान करती हूं। राबड़ी देवी, लालू से मुलाकात के बाद मैं खुश हूं।

Bihar West Bengal CM Mamata Banerjee touched lalu yadav feet brought saree rabri-devi I respect Lalu Ji lot We will fight collectively like a family see video | पश्चिम बंगाल की सीएम बनर्जी ने लालू यादव के छुए पैर, कहा-लालू जी का बहुत सम्मान करती हूं, हम एक परिवार की तरह सामूहिक रूप से लड़ेंगे, देखें वीडियो

सीएम ममता ने लालू यादव के पैर छुकर आशीर्वाद लिया।

Highlightsलालू यादव अभी भी फिट हैं और वह बीजेपी के खिलाफ लड़ सकते हैं।तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी भी पटना पहुंचे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात की। 

पटनाः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लालू यादव और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात के बाद कहा कि हम एक परिवार की तरह सामूहिक रूप से लड़ेंगे। सीएम ममता ने लालू यादव के पैर छुकर आशीर्वाद लिया। ममता दीदी ने राबड़ी देवी के लिए साड़ी लेकर आईं। 

ममता बनर्जी ने कहा कि मैं बिहार के लोगों को धन्यवाद देना चाहती हूं। मैं लालू जी का बहुत सम्मान करती हूं। राबड़ी देवी, लालू से मुलाकात के बाद मैं खुश हूं। वह एक वरिष्ठ नेता हैं। वह कई दिनों तक जेल और अस्पताल में थे। आज उनसे मिलने के बाद मैं बहुत खुश हूं। लालू यादव अभी भी फिट हैं और वह बीजेपी के खिलाफ लड़ सकते हैं।

तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विपक्ष की बैठक से एक दिन पहले बृहस्पतिवार को कहा कि विपक्ष के प्रमुख नेता यहां एकत्र हो रहे हैं ताकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ एक परिवार की तरह एकजुट होकर लड़ा जाए। विपक्षी दलों की बैठक के लिए ममता बनर्जी बृहस्पतिवार को यहां पहुंचीं।

उनके साथ तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी भी पटना पहुंचे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हम यहां आए हैं क्योंकि हम एक परिवार की तरह मिलकर लड़ेंगे।’’ पटना पहुंचने के बाद ममता बनर्जी ने राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात की। 

Web Title: Bihar West Bengal CM Mamata Banerjee touched lalu yadav feet brought saree rabri-devi I respect Lalu Ji lot We will fight collectively like a family see video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे