बिहार में जुबानी जंग जारी, सुशील मोदी ने पलटवार करते हुए ललन सिंह से दागे 9 सवाल, पूछ ली घोटाले की जांच की भी कहानी

By एस पी सिन्हा | Published: September 26, 2022 02:50 PM2022-09-26T14:50:43+5:302022-09-26T14:59:06+5:30

बिहार में जदयू और भाजपा के बीच जुबानी जंग जारी है। ललन सिंह ने हाल में सुशील मोदी से 13 सवाल पूछे थे। अब सुशील मोदी ने 9 सवाल ललन सिंह से पूछे हैं।

Bihar war of words between JDU and BJP continues, Sushil Modi retaliated with 9 questions to Lalan Singh | बिहार में जुबानी जंग जारी, सुशील मोदी ने पलटवार करते हुए ललन सिंह से दागे 9 सवाल, पूछ ली घोटाले की जांच की भी कहानी

सुशील मोदी ने पलटवार करते हुए ललन सिंह से दागे 9 सवाल (फाइल फोटो)

Highlightsबिहार में जदयू और भाजपा के बीच जुबानी जंग, सुशील मोदी ने ललन सिंह पर कसा तंज।सुशील कुमार मोदी ने ललन सिंह के 13 सवाल के बाद अब पलटवार करते हुए 9 सवाल जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष से पूछ लिए हैं।सुशील मोदी ने कहा कि वे इंतजार करें, 2024 में लालू प्रसाद बिहार को जदयू मुक्त कर देंगे।

पटना: बिहार में जदयू और भाजपा के बीच बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है। एक तरफ जहां जदयू और राजद नेताओं ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा के नेता भी पलटवार करने का कोई मौका नही छोड़ रहे हैं। 

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने सुशील मोदी से 13 सवाल पूछे थे। इसके जबाव में सुशील मोदी ने भी ललन सिंह से 9 सवाल पूछ लिया है। सुशील मोदी ने ललन सिंह से जवाब मांगते हुए कहा है कि ललन सिंह तथ्यों के साथ उनके सवालों को जवाब दें। 

जुबानी जंग के बीच सुशील मोदी लगे हाथ ललन सिंह को ये याद दिला रहे हैं कि लालू यादव के खिलाफ चारा घोटाला की जांच सीबीआई से कराने के लिए पीआईएल दाखिल करने में उनकी भूमिका रही। 

सुशील मोदी ने पूछ लिए ललन सिंह से 9 सवाल

1. लालू प्रसाद के खिलाफ चारा घोटाला की जांच सीबीआई से कराने के लिए पीआईएल दाखिल करने और इस घोटाले से जुड़े कागजात सीबीआई को आपने उपलब्ध कराया था या नहीं? 

2. आईआरसीटीसी घोटाले और रेलवे में नौकरी के बदले जमीन के कागजात तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और सीबीआई को आपने उपलब्ध कराए थे या नहीं?

3. नीतीश कुमार ने आपको पार्टी से क्यों निष्कासित किया था और आप की सदस्यता समाप्त करने के लिए लोकसभा अध्यक्ष को क्यों पत्र लिखा था? 

4. जदयू छोड़ने के बाद आपने कहा था कि नहीं “नीतीश कुमार के पेट में दांत कहां-कहां है मैं जानता हूं तथा मैं सर्जन हूं जो एक-एक दांत निकालना जानता हूं? 

5. जदयू छोड़ते समय आप ने नीतीश कुमार को तानाशाह कहा था या नहीं?

6. आपकी पार्टी 1995 में विधानसभा और 2014 में लोकसभा चुनाव अकेले लड़ी और मात्र 7 एवं 2 सीटों पर क्यों सिमट गई थी?

7. भागलपुर का चुनाव 2004 में विपरीत परिस्थितियों में 1.25 लाख वोट से जीता और उसी वर्ष रेल मंत्री रहते नीतीश कुमार बाढ़ लोकसभा से क्यों चुनाव हार गए थे?

8. उपमुख्यमंत्री आप लोगों की कृपा से नहीं बना था। भाजपा के विधायकों की रायशुमारी में 90% विधायकों ने मेरे पक्ष में मत दिया तब मैं उप-मुख्यमंत्री बना था।

9. IRCTC घोटाले में तेजस्वी पर मुकदमे को CBI ने न तो वापस लिया है और न ही केस बंद किया है। 28 सितंबर को अगली सुनवाई का इंतजार कीजिए.

सुशील मोदी ने ललन सिंह के प्रति अपनी सहानुभूति जताते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो हाल जार्ज फर्नांडिस, शरद यादव और आरसीपी सिंह का किया वहीं हाल उनका भी करेंगे। सुशील मोदी ने ललन सिंह से कहा है कि वे इंतजार करें, 2024 में लालू प्रसाद बिहार को जदयू मुक्त कर देंगे। 

 

Web Title: Bihar war of words between JDU and BJP continues, Sushil Modi retaliated with 9 questions to Lalan Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे