मुंगेर, 27 जनवरी बिहार के मुंगेर जिले के जमालपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजफर शम्शी को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया ।
पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो ने वारदात की पुष्टि करते हुए बताया कि शम्शी को इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
अपराधियों ने शम्शी पर गोलीबारी जमालपुर कॉलेज के गेट के समीप की। शम्सी यहां पढ़ाते हैं। गोली उनके चेहरे पर लगी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।