बिहार: कुएं में दम घुटने से दो किसानों की मौत, रस्सी के सहारे उतरकर विद्दुत मोटर कर रहे थे ठीक

By भाषा | Updated: August 22, 2019 02:35 IST2019-08-22T02:35:16+5:302019-08-22T02:35:16+5:30

Bihar: Two farmers died due to suffocation in the well, using the rope to power the electric motor | बिहार: कुएं में दम घुटने से दो किसानों की मौत, रस्सी के सहारे उतरकर विद्दुत मोटर कर रहे थे ठीक

बिहार: कुएं में दम घुटने से दो किसानों की मौत, रस्सी के सहारे उतरकर विद्दुत मोटर कर रहे थे ठीक

बिहार में कैमूर जिले के कुढ़नी थाना अंतर्गत कम्हारी गांव के दो किसानों की एक कुएं में दम घुटने से बुधवार को मौत हो गयी। पुलिस अधीक्षक दिलनवाज अहमद ने बताया कि मृतक किसानों में ओमप्रकाश चौधरी (51) और जितेन्द्र चौधरी (48) शामिल हैं। ग्रामीणों ने बताया कि ओमप्रकाश चौधरी कृषि कार्य से बधार स्थित कुएं में रस्सी के सहारे उतरकर विद्युत मोटर ठीक कर रहे थे।

कुछ देर बाद ओमप्रकाश गैस के प्रभाव से बेहोश हो गए। उन्होंने बताया कि यह देख दूसरे किसान जितेन्द्र उन्हें बचाने के लिए रस्सी से उतरने लगे। कुएं में कुछ ही नीचे जाने पर गैस से उनका भी दम घुटने लगा तो वह शोर मचाते हुए ऊपर की ओर आने लगे। इसी दौरान घबराहट में रस्सी छूट गई और वह भी कुएं में गिर पड़े।

बाद में दोनों किसानों को कुएं से बाहर निकालकर रामगढ़ रेफरल अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत लाया गया घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए कैमूर जिला मुख्यालय भभुआ स्थित सदर अस्पताल भेज दिया है। 

Web Title: Bihar: Two farmers died due to suffocation in the well, using the rope to power the electric motor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Biharबिहार