बिहार: वाहन पलटने से तीन मजदूरों की मौत

By भाषा | Updated: July 29, 2021 21:03 IST2021-07-29T21:03:01+5:302021-07-29T21:03:01+5:30

Bihar: Three laborers died due to vehicle overturning | बिहार: वाहन पलटने से तीन मजदूरों की मौत

बिहार: वाहन पलटने से तीन मजदूरों की मौत

मुंगेर, 29 जुलाई बिहार में मुंगेर जिले के टेटिया बम्बर थाना अंतर्गत रामपुर गांव के पास बृहस्पतिवार की सुबह एक पिकअप वाहन के अनियंत्रित होकर पलट जाने से उसपर सवार तीन मजदूरों की मौत हो गयी।

पुलिस अधीक्षक जे जे रेड्डी ने बताया कि मृतकों में शत्रुघ्न शर्मा (45), देवनारायण मेहमा (30) और रंजीत शर्मा (18) शामिल हैं। इस हादसे में चोटिल हुए 12 लोगों का प्राथमिक उपचार किए जाने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी।

पुलिस के मुताबिक, सुपौल जिला के भवटिया थाना अंतर्गत पिपरा खुर्द गांव के रहने वाले 23 मजदूर उक्त पिकअप वाहन पर सवार होकर नवादा जिले के दतरौल गांव में धान की रोपनी के लिए जा रहे थे। इस हादसे के बाद वाहन चालक फरार हो गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bihar: Three laborers died due to vehicle overturning

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे