बिहार: शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर को खोजने के लिए टीईटी शिक्षक संघ ने किया इनाम का ऐलान

By एस पी सिन्हा | Published: August 1, 2023 04:54 PM2023-08-01T16:54:57+5:302023-08-01T17:02:08+5:30

बिहार में टीईटी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमित विक्रम ने राज्य के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर को खोजने पर इनाम की घोषणा की है।

Bihar: TET Teachers Association announces reward for finding Education Minister Chandrashekhar | बिहार: शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर को खोजने के लिए टीईटी शिक्षक संघ ने किया इनाम का ऐलान

बिहार: शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर को खोजने के लिए टीईटी शिक्षक संघ ने किया इनाम का ऐलान

Highlightsबिहार में टीईटी शिक्षक संघ ने शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर को खोजने के लिए इनाम का ऐलान कियाशिक्षा मंत्री चंद्रशेखर अपर मुख्य सचिव केके पाठक से तनातनी के कारण नहीं जा रहे हैं दफ्तरटीईटी शिक्षक संघ मंत्री चंद्रशेखर को तलाशने वाले को देगा 1001 रुपए का नगद पुरस्कार

पटना: बिहार में टीईटी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमित विक्रम ने राज्य के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर को खोजने पर इनाम की घोषणा की है। दरअसल इन दिनों शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक से जारी तनातनी के कारण शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर कार्यालय नहीं जा रहे हैं।

उन्होंने करीब 23 दिन से शिक्षा विभाग की किसी बैठक में हिस्सा नहीं लिया है। जानकारी के अनुसार उनके दफ्तर में ताला लटक रहा है। इतना ही नहीं उन्होंने शिक्षा विभाग के निरीक्षण, प्रतिवेदन, एक्शन जैसे कार्यों से भी दूरी बना ली है।

ऐसे में बिहार के टीईटी शिक्षक संघ ने शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर को सही सलामत ढूंढ कर लाने वाले को टीईटी शिक्षक संघ की ओर से 1001 रुपए की नगद राशि पुरस्कार देने का ऐलान किया है। अमित विक्रम ने ट्वीट कर कहा कि किसी को बिहार के वर्तमान शिक्षा मंत्री की खोज खबर हो तो कृपया मेरे नंबर पर सूचित करें।

शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं एवं मांगों के संबंध में उनसे मुलाकात करनी है लेकिन शिक्षामंत्री पिछले 1 महीने से विभाग नहीं आए हैं। वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि नीतीश कुमार 2025 तक मुख्यमंत्री बने रहने के लिए मंत्री और अधिकारियों के बीच झगड़ा कराते रहते हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के शिक्षा विभाग में कामकाज ठप है, लेकिन नीतीश कुमार को कोई मतलब नहीं।

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बस अपनी कुर्सी सुरक्षित रखने के लिए यह सब करा रहे हैं। बता दें कि राजद अपने मंत्री प्रो. चंद्रशेखर के साथ खड़ी है, तो वहीं दूसरी तरफ लालू यादव के करीबी राजद एमएलसी सुनील सिंह ने केके पाठक का समर्थन किया है। सुनील सिंह ने केके पाठक की तारीफ करते हुए कहा कि वे बहुत कर्तव्यनिष्ठ और ईमानदार अधिकारी हैं। मुख्यमंत्री अपने मंत्रियों को टाइट करने के लिए केके पाठक जैसे कुछ अधिकारी रखते हैं।

Web Title: Bihar: TET Teachers Association announces reward for finding Education Minister Chandrashekhar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे