बिहार: तेजस्‍वी यादव ने सरकारी बंगला खाली करने से किया इंकार, हाईकोर्ट की डबल बेंच में की अपील

By एस पी सिन्हा | Updated: October 15, 2018 19:52 IST2018-10-15T19:52:09+5:302018-10-15T19:52:09+5:30

राजद की तरफ से यह कहा गया है कि तेजस्वी बंगला खाली नहीं करेंगे। पार्टी ने कहा कि इस मामले को लेकर तेजस्वी यादव ने हाईकोर्ट की डबल बेंच में अपील की है।

Bihar: tejaswi Yadav government bungalow, appeals in double bench of high court | बिहार: तेजस्‍वी यादव ने सरकारी बंगला खाली करने से किया इंकार, हाईकोर्ट की डबल बेंच में की अपील

बिहार: तेजस्‍वी यादव ने सरकारी बंगला खाली करने से किया इंकार, हाईकोर्ट की डबल बेंच में की अपील

पटना,15 अक्टूबर: पटना हाईकोर्ट के द्वारा पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्‍वी यादव को अपना सरकारी बंगला 5, देशरत्न मार्ग खाली करने का दिये गये आदेश के सिंगल बेंच के इस फैसले को चुनौती देते हुए तेजस्वी यादव ने डबल बेंच में अपील की है।

वहीं, राजद की तरफ से यह कहा गया है कि तेजस्वी बंगला खाली नहीं करेंगे। पार्टी ने कहा कि इस मामले को लेकर तेजस्वी यादव ने हाईकोर्ट की डबल बेंच में अपील की है। वहीं, राजद ने इसको लेकर हाईकोर्ट से स्वत: संज्ञान लेने की भी मांग की है। इस मामले में राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि हमने डबल बेंच में अपील की है। माननीय उच्च न्यायालय का जो भी निर्देश होगा हम उसे पालन करेंगे।

उन्होंने कहा कि हमारे नेता के साथ अन्याय हो रहा है। मुख्यमंत्री के बाद नेता प्रतिपक्ष का पद होता है। इस आधार पर तेजस्वी को बंगला आबंटित किया गया था। ऐसे में बंगला खाली कराना गैर-मुनासिब है। विधायक ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री तो अपने एक बेटे के साथ रहते हैं फिर भी वो दो बंगले में रहते हैं। मुख्यमंत्री जबाव दें कि वो कब अपना बंगला खाली करेंगे। सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां जो पूर्व विधायक, एमपी हैं जिनका एनडीए से नाता है। आखिर उनका बंगला क्यों खाली नहीं कराया गया है? उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले पर दोहरी नीति अपना रही है।

यहां बता दें कि 2015 में उप-मुख्यमंत्री बनने के बाद तेजस्वी यादव को ये बंगला आवंटित किया गया था लेकिन पिछले साल राजद के सत्ता से बाहर होने के बावजूद भी वह इसी बंगले में रह रहे हैं। सरकार की ओर से  5, देशरत्न मार्ग बंगला वर्तमान उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के नाम पर आवंटित किया है। लेकिन तेजस्वी द्वारा बंगला नहीं छोडे जाने से सुशील मोदी अब तक उसमें शिफ्ट नहीं हो पाए हैं।

Web Title: Bihar: tejaswi Yadav government bungalow, appeals in double bench of high court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे