Bihar: तेजस्वी यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी पर कसा तंज, कहा- 'सत्तू घोलकर अगर पीना नहीं आता तो लालू जी से सीख लीजिए'

By एस पी सिन्हा | Updated: March 2, 2025 17:48 IST2025-03-02T17:48:32+5:302025-03-02T17:48:38+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि आप 365 दिन मखाना खाइए, सत्तू घोलकर पीजिए और अगर पीना नहीं आता तो लालू जी से सीख लीजिए।

Bihar: Tejashwi Yadav took a dig at PM Narendra Modi, said- 'If you don't know how to mix sattu and drink it, then learn it from Lalu ji' | Bihar: तेजस्वी यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी पर कसा तंज, कहा- 'सत्तू घोलकर अगर पीना नहीं आता तो लालू जी से सीख लीजिए'

Bihar: तेजस्वी यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी पर कसा तंज, कहा- 'सत्तू घोलकर अगर पीना नहीं आता तो लालू जी से सीख लीजिए'

पटना: बिहार के आगामी बजट को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कई नई योजनाओं की घोषणा और मौजूदा योजनाओं में बढ़ोतरी की मांग की है। उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन, वृद्धा पेंशन और महिलाओं के लिए नई योजनाओं पर ज़ोर दिया। तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि आप 365 दिन मखाना खाइए, सत्तू घोलकर पीजिए और अगर पीना नहीं आता तो लालू जी से सीख लीजिए। 

राजद कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान तेजस्वी यादव ने सामाजिक सुरक्षा और वृद्धा पेंशन को ₹400 से बढ़ाकर ₹1500 करने की मांग की। उन्होंने कहा कि पेंशन में इस बढ़ोतरी से राज्य के बुजुर्गों को राहत मिलेगी। उन्होंने महिलाओं के लिए हर महीने ₹2500 की योजना लागू करने की भी मांग की, जिससे महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सले। 

तेजस्वी ने कहा कि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत को ₹500 तक करने की मांग की, जिससे महंगाई से जूझ रही आम जनता को राहत मिलेगी। वहीं, भूमिहीन लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए ₹1 लाख की योजना की घोषणा की भी मांग की। उन्होंने मांग की कि उन 94 लाख लोगों को, जो जातिगत गणना के अंतर्गत आए थे, उन्हें ₹2 लाख की सहायता प्रदान की जाए। तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आगामी बजट में कई मांगें की, जिसमें प्रत्येक परिवार को 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने की योजना की घोषणा की जाए। किसानों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने की योजना को लागू की जाए। 

तेजस्वी यादव ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा "आरक्षण खोर और आरक्षण चोर" पार्टी है। उन्होंने भाजपा पर आरक्षण के मुद्दे पर सवाल उठाया और पार्टी के खिलाफ कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया। उन्होंने घोषणा की कि वह जल्द ही एक बार फिर बिहार की यात्रा पर निकलेंगे और राज्य में घूम-घूम कर जनता से जुड़ेंगे। 

तेजस्वी ने कहा कि वह बिहार के विभिन्न हिस्सों में जाकर जनता से मिलेंगे और उनकी समस्याओं को समझेंगे। इसके अलावा तेजस्वी ने नीतीश कुमार को भी नहीं बख्शा। मुख्यमंत्री पर बोलते हुए तेजस्वी ने कहा है कि जदयू पर तो पूरी तरह से भाजपा ने कब्ज़ा कर लिया है, आगे नीतीश कुमार को फिर से नेतृत्व मिलेगा या नहीं ये तो एनडीए तय करेगी। लेकिन सबको पता है कि भाजपा अपने सहयोगियों का क्या हश्र करती है। 

उन्होंने कहा कि नीतीश और उनकी जदयू पार्टी इसी को लेकर भयभीत है क्योंकि उन्हें भी अपने भविष्य को लेकर डर सता रहा है।

Web Title: Bihar: Tejashwi Yadav took a dig at PM Narendra Modi, said- 'If you don't know how to mix sattu and drink it, then learn it from Lalu ji'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे