बिहार: तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगाया अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप

By एस पी सिन्हा | Updated: August 7, 2024 15:36 IST2024-08-07T15:34:45+5:302024-08-07T15:36:52+5:30

बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर अपराधियों को संरक्षण दिए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में जो अपराध बढ़ रहा है, इसके पीछे नीतीश कुमार के द्वारा अपराधियों को संरक्षण दिया जाना है।

Bihar Tejashwi Yadav accused Chief Minister Nitish Kumar of giving protection to criminals | बिहार: तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगाया अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप

बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

Highlightsतेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगाया अपराधियों को संरक्षण देने का आरोपकहा- अपराधियों के अंदर से पुलिस प्रसाशन का भय ख़त्म सा हो गया हैकहा- अपराधियों को लगता ही नहीं है कि पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर सकती है या उनपर कोई एक्शन होगा

पटना: बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर अपराधियों को संरक्षण दिए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में जो अपराध बढ़ रहा है, इसके पीछे नीतीश कुमार के द्वारा अपराधियों को संरक्षण दिया जाना है। उन्होंने कहा कि बिहार में लगातार हत्या हो रही है। यह बात किसी से छुपी हुई नहीं है। राज्य के अंदर आए दिन हर तरह का मामला देखने को मिलता है। यहां अपराधियों के अंदर से पुलिस प्रसाशन का भय ख़त्म सा हो गया है। 

तेजस्वी ने कहा कि अपराधियों को लगता ही नहीं है कि पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर सकती है या उनपर कोई एक्शन होगा। रुपेश हत्याकांड का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आप खुद समझ लीजिए की बिहार पुलिस किस तरह से काम कर रही है। रुपेश जी जो इंडिंगो में कार्यरत थे उनकी हत्या हो गई थी। अब कल मालूम चला कि उनके हत्या के जो आरोपी थे उन्हें बरी कर दिया गया है। तो बड़ा सवाल यह है कि यदि उन्हें बरी किया गया तो हत्यारा कौन है? अब तो इस मामले में यही कहा जा सकता है कि पुलिस सही से अपना काम भी नहीं कर पा रही है। पुलिस सही तौर पर जांच नहीं कर पाई है या अपना पक्ष नहीं रख पाई है। नीतीश जी का इकबाल खत्म हो चुका है। बिहार में जिस तरह से अपराधी घटनाएं बढ़ रही है उसके बावजूद सरकार चुप्पी साधी हुई है, यह साबित करता है कि कहीं ना कहीं से अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा है।

वहीं, बिहार में यात्रा पर जाने को लेकर तेजस्वी ने कहा कि अभी तिथि तय नहीं हुआ है। जब तिथि तय हो जायेगा तो पार्टी के तरफ से बात दिया जाएगा। अभी पार्टी इसकी रूपरेखा तैयार कर रही है। जल्द ही इसकी सूचना सभी लोगों को दे दी जाएगी। अभी इसको लेकर बातचीत की जा रही है। सब कुछ आप लोगों को जल्द ही बता दिया जाएगा। उधर, ईडी के तरफ से सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल किए जाने को लेकर कहा कि ये रूटीन है, आज नहीं तो कल चार्जशीट दाखिल करना ही था। इसमें कोई अलग बात नहीं है। उन्होंने कहा कि आप लोग जान ही रहे हैं, इससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है। इस पर ज्यादा टीका टिप्पणी नहीं करना है। इससे कुछ मिलने वाला नहीं है। तेजस्वी यादव ने कहा कि हमें अदालत पर भरोसा है। हमारा पक्ष भी बहुत मजबूत है। ये होना था लेकिन हमारे सामने कोई कहीं टिकने वाला नहीं है। फैसला हमारे पक्ष में ही होगा।

Web Title: Bihar Tejashwi Yadav accused Chief Minister Nitish Kumar of giving protection to criminals

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे