बिहार: शराब पीने करने के आरोप में अवर निरीक्षक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: May 31, 2021 20:44 IST2021-05-31T20:44:38+5:302021-05-31T20:44:38+5:30

Bihar: Sub-inspector arrested for drinking alcohol | बिहार: शराब पीने करने के आरोप में अवर निरीक्षक गिरफ्तार

बिहार: शराब पीने करने के आरोप में अवर निरीक्षक गिरफ्तार

खगड़िया, 31 मई बिहार में खगड़िया जिले के नगर थाने में तैनात एक अवर निरीक्षक (एसआई) को शराब पीने के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार किया गया।

आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

पुलिस निरीक्षक पवन कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार के निर्देश पर अवर निरीक्षक राजकुमार सिंह को निलंबित किया गया है।

अवर निरीक्षक राजकुमार सिंह रविवार की देर शाम नगर थाना परिसर स्थित अपने आवास पर शराब का सेवन कर रहे थे। इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार को मिली जिसके बाद उन्होंने निरीक्षक पवन कुमार सिंह को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया।

पुलिस निरीक्षक ने राजकुमार सिंह को उनके आवास पर शराब पीते हुए पकड़ लिया और उन्हें हिरासत में लेकर जांच की गई तो उनके द्वारा शराब पीने की पुष्टि हुई।

सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच में एसआई के शरीर में 85.3 प्रतिशत अल्कोहल पाए जाने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और नगर थाने में उनके खिलाफ उत्पाद अधिनियम की धारा 37(बी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।

उल्लेखनीय है कि बिहार में अप्रैल 2016 से ही पूर्ण शराबबंदी लागू है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bihar: Sub-inspector arrested for drinking alcohol

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे