लाइव न्यूज़ :

STET परीक्षा देने वाले छात्रों का शिक्षा मंत्री के घर के बाहर प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, तेजस्वी ने सरकार पर साधा निशाना

By एस पी सिन्हा | Updated: June 29, 2021 21:21 IST

भ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव किया और उनसे मिलने की मांग भी करने लगे. अभ्यर्थियों के हंगामे के बाद प्रशासन का गुस्सा भी फूट पड़ा और पुलिस ने अभ्यर्थियों पर खूब लाठियां चटकाई.

Open in App
ठळक मुद्देपटना के इको पार्क के पास अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई.आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया. कई अभ्यर्थी अपने जूते चप्पल छोड़कर भागते नजर आए.

पटनाः बिहार में शिक्षक नियुक्ति की मांग को लेकर एसटीईटी अभ्यर्थियों ने आज जमकर हंगामा मचाया. इस दौरान शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव करने के दौरान अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया.

इस तरह से एसटीईटी का मेरिट लिस्ट अब सरकार के लिए सिरदर्द बन गया है. जिसमें सरकार अपने ही बयान को लेकर बुरी तरह से घिर गई है. हजारों की संख्या में पटना पहुंचे अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव किया और उनसे मिलने की मांग भी करने लगे. अभ्यर्थियों के हंगामे के बाद प्रशासन का गुस्सा भी फूट पड़ा और पुलिस ने अभ्यर्थियों पर खूब लाठियां चटकाई.

पुलिस ने जमकर लाठियां चटकाई

पटना के इको पार्क के पास अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. जिससे आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया. इस दौरान पुलिस अभ्यर्थियों को आगे बढ़ने से रोका, लेकिन वे सभी काफी आक्रोशित थे और नहीं माने. तब पुलिस ने उन सभी के ऊपर लाठियों की बरसात कर डाली. पुलिस ने जमकर लाठियां चटकाई, जिसके बाद यहां भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई.

कई अभ्यर्थी अपने जूते चप्पल छोड़कर भागते नजर आए. वहीं, इन अभ्यर्थियों ने इस कार्रवाई को लोकतंत्र के खिलाफ बताया है. उधर, एसटीईटी अभ्यर्थियों के हंगामे पर शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा उन्हें गुमराह किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों की पात्रता हमेशा बरकरार रहेगी.

शिक्षा मंत्री ने कहा कि नियोजन के लिए मेधा सूची बनाई जाएगी

एसटीईटी परीक्षा जितने लोगों ने पास की है वे सभी लोग शिक्षक बहाली के लिए आवेदन देने के लिए हकदार हैं. जो मेरिट लिस्ट निकाला गया था, वह पात्रता की मेरिट लिस्ट थी. नियुक्ति की मेरिट लिस्ट नहीं थी. अभ्यर्थी किसी भ्रम के शिकार ना हों और ना ही किसी के बहकावे में आएं. शिक्षा मंत्री ने कहा कि नियोजन के लिए मेधा सूची बनाई जाएगी तब शिक्षकों की नियुक्ति होगी.

जब सांतवें चरण की नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ होगी, तब इन अभ्यर्थियों की नियुक्ति होगी. सरकार किसी की अनदेखी नहीं कर रही है. सभी के साथ न्याय हो रहा है. नियोजन इकाई के द्वारा मेधा सूची बनाई जाएगी और शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी. इसलिए अभ्यर्थी किसी भ्रम के शिकार ना हों और ना ही किसी के बहकावे में आएं. 

तेजस्वी ने कहा कि वह पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूब चुकी

वहीं, पुलिस के द्वारा किये गये लाठीचार्ज के बाद अभ्यर्थियों ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मुलाकात की. अभ्यर्थियों से मुलाकात के बाद तेजस्वी ने नीतीश सरकर को खूब कोसा. उन्होंने कहा कि ये बेशर्म लाठी वाली सरकार है. जनता से नीतीश कुमार को कोई लेना देना नहीं है. सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए तेजस्वी ने कहा कि वह पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूब चुकी है.

यही कारण है कि एक मलयालम अभिनेत्री को एसटीईटी पास बता दिया जाता है. वहीं जो लोग पात्र हैं, उन पर लाठियां बरसाई जा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन ने जबर्दस्ती अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की है. तेजस्वी ने कहा कि बिहार जैसे प्रदेश में जहां युवाओं की आबादी काफी ज्यादा है, वहां युवाओं के साथ इस तरह का बर्ताव काफी निंदनीय है. 

नीतीश कुमार को थका हुआ मुख्यमंत्री कहा

उन्होंने कहा कि जिस तरह से बिहार में रिजल्ट में धांधली हो रही है और मामला सामने आने के बाद जांच तक नहीं हो रही है, इससे यह साफ़ पता चलता है कि सरकार को बिहार के भविष्य से कोई खास मतलब नहीं है. तेजस्वी ने एक बार फिर नीतीश कुमार को थका हुआ मुख्यमंत्री बताते हुए कहा कि नीतीश कुमार से ज्यादा थका हुआ और जनता से कटा हुआ मुख्यमंत्री पूरे देश में नहीं है.

युवाओं और जनता के प्रति उनका ऐसा रवैया यह साफ दर्शाता है कि उन्होंने मन बना लिया है कि अब अपना बचा हुआ जीवन बिहार को बर्बाद कर आराम से गुजारने में लगे हुए हैं. तेजस्वी ने कहा कि बिहार में सबसे ज्यादा नौजवान हैं, लेकिन यहां के मुख्यमंत्री को उनकी फ्रिक नहीं है. उनकी जिंदगी बर्बाद कर दी गई है.

उन्होंने कहा बिहार सरकार पहले शिक्षकों की नियुक्ति में गड़बड़ी करती है, फिर जब वह सरकार से अपना हक मांगते हैं, तो उन्हें लाठियों से पीटा जाता है. इधर, इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए भाजपा के प्रवक्ता अखिलेश सिंह का कहना है कि इस यह जांच का विषय है और इस पर जांच की जाएगी.

उन्होंने कहा कि आखिर किन परिस्थिति में उन पर लाठीचार्ज किया गया. यह भी जानना जरुरी है. उन्होंने कहा कि हमारे शिक्षा मंत्री ने पहले ही यह घोषणा कर दी है कि सभी अभ्यर्थियों को नौकरी मिलेगी, तो उनकी बातों पर भरोसा करना चाहिए था.

टॅग्स :बिहारनीतीश कुमारतेजस्वी यादवपटना
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार के मुजफ्फरपुर जिले में अपने पांच बच्चों के साथ फांसी के फंदे से झूल गया अमरनाथ राम, तीन की मौत, दो की बच गई जान

भारत‘ये घटियापन माफी के लायक नहीं’: कांग्रेस ने महिला डॉक्टर का हिजाब हटाने के लिए नीतीश कुमार की आलोचना की, वीडियो जारी कर मांगा इस्तीफा, WATCH

भारतभाजपा कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर आपकी क्या प्राथमिकता होगी?, नितिन नबीन ने खास बातचीत की

भारतSanjay Saraogi: कौन हैं संजय सरावगी, जो बीजेपी की बिहार यूनिट के नए अध्यक्ष बने हैं?

भारतराजद नेता ऋषि मिश्रा ने दे दी अपनी ही पार्टी को नसीहत, कहा-गाली देकर किसी पार्टी को कोई राजनीतिक लाभ नहीं मिलने वाला

भारत अधिक खबरें

भारतजम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बिजली सकंट, भयंकर ठंड के बीच बिजली की कटौती से लोगों को हो रही परेशानी

भारतदिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे पर कोहरे की वजह से भीषण हादसा, बसों और कारों में लगी आग; 4 की मौत

भारतरघुनाथ धोंडो कर्वे, ध्यास पर्व और डेढ़ सौ करोड़ हो गए हम

भारतYear Ender 2025: पहलगाम अटैक से लेकर एयर इंडिया क्रैश तक..., इस साल इन 5 घटनाओं ने खींचा लोगों का ध्यान

भारतYear Ender 2025: उत्तर से लेकर दक्षिण तक, पूरे भारत में भगदड़ में गई कई जानें, सबसे दुखद हादसों से भरा ये साल; जानें