बिहार: महाराष्ट्र की बेटी धुरत सायली सावालाराम कम समय में दुराचारियों को सजा दिलवाकर उनके हौसले को कर रहीं पस्त

By एस पी सिन्हा | Updated: February 3, 2020 07:36 IST2020-02-03T07:36:32+5:302020-02-03T07:36:32+5:30

व्यक्तिगत रुचि लेकर ढाई साल में 8 दुराचारियों को सात से 15 साल की सजा दिलवाने के लिए पुलिस मुख्यालय ने एसपी धुरत सायली सावालाराम को शाबाशी दी है.

Bihar: SP Dhurat Sayali Savalaram making Misdemeanors punished in a short period of time | बिहार: महाराष्ट्र की बेटी धुरत सायली सावालाराम कम समय में दुराचारियों को सजा दिलवाकर उनके हौसले को कर रहीं पस्त

अररिया की एसपी धुरत सायली सावालाराम (फाइल फोटो)

Highlightsबिहार में दुराचारियों के खिलाफ काफी कम समय में सजा दिलवाकर महाराष्ट्र की बेटी व अररिया की एसपी धुरत सायली सावालाराम बिहार में महाराष्ट्र की जय गुंजवा रही हैं.व्यक्तिगत रुचि लेकर ढाई साल में 8 दुराचारियों को सात से 15 साल की सजा दिलवाने के लिए पुलिस मुख्यालय ने एसपी धुरत सायली सावालाराम को शाबाशी दी है.

बिहार में दुराचारियों के खिलाफ काफी कम समय में सजा दिलवाकर महाराष्ट्र की बेटी व अररिया की एसपी धुरत सायली सावालाराम बिहार में महाराष्ट्र की जय गुंजवा रही हैं. व्यक्तिगत रुचि लेकर ढाई साल में 8 दुराचारियों को सात से 15 साल की सजा दिलवाने के लिए पुलिस मुख्यालय ने एसपी धुरत सायली सावालाराम को शाबाशी दी है. इस तरह से अररिया की एसपी धुरत सायली सावालाराम पूरे राज्य में एक नजीर पेश कर रही हैं. 

इस संबंध में एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने बताया कि दुराचार के आरोपितों को सजा दिलाने में एसपी अररिया ने बेहतर काम किया है. कोर्ट में पैरवी-घटना का अनुसंधान-तथ्य आदि का सुपरविजन करने से कोर्ट दो साल सात महीने में 8 मामलों में आरोपितों को सजा सुना चुकी है. छह कांड में दस-दस साल, 50 हजार रुपये तक जुर्माना, दो मामलों में कोर्ट  अलग-अलग धाराओं में 10 और 15 साल की अलग-अलग सजा सुना चुकी है.

वहीं, एसपी धुरत सायली सावालाराम ने बताया कि लूट-डकैती व बड़े अपराधियों के मामलों में स्पीडी ट्रायल करा रहे हैं. कोर्ट का सपोर्ट मिल रहा है. उन्होंने कहा कि लोगों की जागरूकता, पुलिस की सजगता और स्पीडी ट्रायल के कारण दुराचार की घटनाओं में गिरावट आई है, लेकिन अब भी हर साल प्रति एक लाख की आबादी पर 30 महिलाओं के साथ वारदात हो रही हैं.

यहां उल्लेखनीय है कि अररिया की एसपी धुरत सायली सावालाराम को चुनाव आयोग ने बेस्ट इलेक्ट्रोल प्रैक्टिसेस अवार्ड 2019 के लिए चयनित किया. राष्ट्रपति ने 25 जनवरी को दिल्ली के जोरावर ऑडिटोरियम में उनको यह अवार्ड प्रदान किया था. इसतरह से धुरत सायली सावालाराम के प्रयासों से उनके जिले में अपराधियों के हौसले पस्त होते जा रहे हैं.

Web Title: Bihar: SP Dhurat Sayali Savalaram making Misdemeanors punished in a short period of time

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे