बिहार में कोरोना महामारी की दूसरी लहर, पटना एम्स सहित 3 प्रमुख अस्पतालों के 600 से अधिक डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित

By एस पी सिन्हा | Updated: April 22, 2021 19:17 IST2021-04-22T19:15:52+5:302021-04-22T19:17:06+5:30

पटना एम्स के अधीक्षक डाक्टर चंद्रमणि सिंह ने बताया कि कोरोना की इस दूसरी लहर में उनके अस्पताल में अबतक कुल 384 चिकित्सक, नर्स और अन्य कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

bihar Second wave corona epidemic more than 600 doctors health workers of 3 major hospitals including Patna AIIMS infected | बिहार में कोरोना महामारी की दूसरी लहर, पटना एम्स सहित 3 प्रमुख अस्पतालों के 600 से अधिक डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित

कोरोना संक्रमित चिकित्सक, नर्स और अन्य कर्मचारियों के लिए अलग से बेड की व्यवस्था की गयी है।

Highlightsवर्तमान में 220 चिकित्सक, नर्स और अन्य कर्मचारी उपचाराधीन हैं।एनएमसीएच के करीब 100 चिकित्सक, नर्स और अन्य कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।पीएमसीएच के 125 चिकित्सक, नर्स और अन्य कर्मचारी संक्रमित हो चुके हैं।

पटनाः बिहार में कोरोना महामारी की दूसरी लहर में प्रदेश की राजधानी पटना स्थित एम्स सहित तीन प्रमुख अस्पतालों के 600 से अधिक डॉक्टर एवं स्वास्थ्यकर्मी अबतक संक्रमित हो चुके हैं।

सूत्रों ने यह जानकारी दी। पटना एम्स के अधीक्षक डाक्टर चंद्रमणि सिंह ने बताया कि कोरोना की इस दूसरी लहर में उनके अस्पताल में अबतक कुल 384 चिकित्सक, नर्स और अन्य कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और वर्तमान में 220 चिकित्सक, नर्स और अन्य कर्मचारी उपचाराधीन हैं।

पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) के 125 चिकित्सक, नर्स और अन्य कर्मचारी कोरोना की इस दूसरी लहर में इस साल अबतक संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 70 चिकित्सक हैं। पीएमसीएच के अधीक्षक इंदू शेखर ठाकुर ने बताया कि उनके अस्पताल के कोरोना संक्रमित चिकित्सक, नर्स और अन्य कर्मचारियों के लिए अलग से बेड की व्यवस्था की गयी है। सूत्रों के मुताबिक पटना शहर स्थित कोविड समर्पित नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एनएमसीएच) के करीब 100 चिकित्सक, नर्स और अन्य कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

कोविड-19 मरीजों ने रोजाना एंबुलेंस के लिए करीब 2500 कॉल किए : आंकड़े

दिल्ली में गत एक हफ्ते के दौरान कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों ने एंबुलेंस के लिए रोजाना करीब 2,500 कॉल किए। दिल्ली सरकार द्वारा संकलित इन आंकड़ों से राष्ट्रीय राजधानी में महामारी की गंभीरता रेखांकित होती है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक गत एक हफ्ते में कुल 17,924 कॉल एंबुलेंस के लिए किए गए जिनमें निजी एंबुलेंस के लिए मरीजों द्वारा किए गए कॉल शामिल नहीं है। आंकड़ों के मुताबिक गत एक हफ्ते से रोजाना कम से कम 2,560 कॉल एंबुलेंस के लिए आ रहे हैं और यह संख्या बढ़ती ही जा रही है।

इससे स्पष्ट हो जाता है कि अप्रैल महीने के पहले हफ्ते से एंबुलेंस के लिए रोजाना होने वाले कॉल की संख्या बढ़ रही है। पहले हफ्ते में एंबुलेंस के लिए आने वाली कॉल की संख्या 1,200 से 1,900 के बीच थी। आंकड़ों के मुताबिक 15 और 16 अप्रैल को 2279-2279 कॉल आए। यह संख्या 20 अप्रैल को बढ़कर 2,816 तक पहुंच गई जो हफ्ते में किसी दिन आए कॉल की सबसे अधिक संख्या है।

21 अप्रैल को भी 2,618 कॉल एंबुलेंस के लिए आए। इस अवधि में राष्ट्रीय राजधानी में 1,347 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है। दिल्ली में 20 अप्रैल को 277 लोगों की मौत दर्ज की गई जबकि 19, 18,17,16 और 15 अप्रैल को क्रमश: 240,161,167,141 और 112 लोगों की जान गई।

दिल्ली में कोविड-19 से होने वाली मौतों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए दिल्ली के नगर निकाय ने वास्तविक समय में निगरानी प्रणाली स्थापित की है और शमशान भूमि और क्रबिस्तान के लिए केंद्रीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है।

दिल्ली में बुधवार को भी संक्रमण के 24,638 नए मामले आए जबकि 249 मरीजों की मौत दर्ज की गई। राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर बढ़कर 31.28 प्रतिशत हो गई है जिसका अभिप्राय है कि जांच कराने वाला हर तीसरा व्यक्ति संक्रमित पाया जा रहा है।

Web Title: bihar Second wave corona epidemic more than 600 doctors health workers of 3 major hospitals including Patna AIIMS infected

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे