Bihar Board Exam 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इंटर और मैट्रिक के 75 टॉपर्स को करेगी सम्मानित, दिया जाएगा एक लाख तक कैश और लैपटॉप

By एस पी सिन्हा | Updated: November 22, 2024 17:17 IST2024-11-22T17:17:56+5:302024-11-22T17:17:56+5:30

Bihar Board Exam 2025: मैट्रिक में पूरे राज्य में टॉप 10 में रहने वाले और इंटर के तीनों संकायों में टॉप फाइव में रहने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया जाएगा। बोर्ड की तरफ से इसकी तैयारी जोर शोर से चल रही है।

Bihar School Examination Board will honour 75 toppers of Intermediate and Matriculation, will be given cash up to Rs 1 lakh and laptop | Bihar Board Exam 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इंटर और मैट्रिक के 75 टॉपर्स को करेगी सम्मानित, दिया जाएगा एक लाख तक कैश और लैपटॉप

Bihar Board Exam 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इंटर और मैट्रिक के 75 टॉपर्स को करेगी सम्मानित, दिया जाएगा एक लाख तक कैश और लैपटॉप

पटना:बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने 3 दिसंबर को इंटर और मैट्रिक के 75 टॉपर्स को सम्मानित करने की योजना बनाई है। यह कार्यक्रम हर साल मेधा दिवस के रूप में मनाया जाता है, जो डॉ. राजेंद्र प्रसाद के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होता है। इन विद्यार्थियों को एक लाख तक कैश और लैपटॉप से सम्मानित किया जाएगा। यह वो विद्यार्थी हैं जो 2024 बोर्ड परीक्षा में टॉपर लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हुए हैं। इसके अलावा बोर्ड परीक्षा का बेहतरीन आयोजन करने वाले जिले के अधिकारियों जैसे डीएम और डीईओ भी पुरस्कृत होंगे।

हर साल इस कार्यक्रम का आयोजन बिहार बोर्ड की तरफ से किया जाता है। इस समारोह में टॉपर्स को नकद पुरस्कार, लैपटॉप, किंडल ई-बुक रीडर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। मेधा दिवस के मौके पर बिहार बोर्ड के इंटर के तीनों संकायों (वाणिज्य, कला और विज्ञान) और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को एक-एक लाख रुपए और लैपटॉप से सम्मानित किया जायेगा। 

मैट्रिक में पूरे राज्य में टॉप 10 में रहने वाले और इंटर के तीनों संकायों में टॉप फाइव में रहने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया जाएगा। बोर्ड की तरफ से इसकी तैयारी जोर शोर से चल रही है। इस समारोह में इंटर के तीनों संकायों में टॉप फाइव शामिल में 24 और मैट्रिक के टॉप 10 में 51 छात्र-छात्राओं को आमंत्रित किया जाएगा और उन्हें सम्मानित किया जाएगा। 

इंटर के तीनों संकायों (वाणिज्य, कला और विज्ञान) और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को एक-एक लाख रुपए और लैपटॉप से सम्मानित किया जाएगा। वहीं, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालों को 75-75 हजार रुपए और तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को 50-50 हजार रुपए मिलेंगे। इसके साथ ही उन्हें एक लैपटॉप, किंडल ई-बुक रीडर, प्रशस्ति-पत्र और मेडल दिया जाएगा। 

इंटर वार्षिक परीक्षा 2024 के चौथे से पांचवें स्थान पर रहने वाले छात्र-छात्राओं को 15 हजार रुपए, प्रशस्ति पत्र, मेडल और लैपटॉप मिलेगा। मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 में चौथे से 10वें स्थान तक प्राप्त करने वाले छात्रों को 10-10 हजार रुपए, प्रशस्ति पत्र, मेडल और लैपटॉप देकर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही इस अवसर पर इंटर और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 के उत्कृष्ट संचालन में सर्वश्रेष्ठ योगदान देने वाले डीएम और डीईओ को भी पुरस्कृत किया जाएगा।

Web Title: Bihar School Examination Board will honour 75 toppers of Intermediate and Matriculation, will be given cash up to Rs 1 lakh and laptop

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे