बिहार में धन कुबेर निकला जिला आपूर्ति पदाधिकारी, करोड़ो की संपत्ति का हुआ खुलासा, विशेष निगरानी इकाई ने मारा था छापा

By एस पी सिन्हा | Updated: March 4, 2022 22:29 IST2022-03-04T22:27:35+5:302022-03-04T22:29:30+5:30

समस्तीपुर जिले के जिला आपूर्ति पदाधिकारी (डीएसओ) नवीन कुमार के ठिकानों पर छापेमारी में करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हुआ है।

Bihar samastipur District Supply Officer naveen kumar properties raid worth crores rupees | बिहार में धन कुबेर निकला जिला आपूर्ति पदाधिकारी, करोड़ो की संपत्ति का हुआ खुलासा, विशेष निगरानी इकाई ने मारा था छापा

समस्तीपुर जिले के जिला आपूर्ति पदाधिकारी (डीएसओ) नवीन कुमार के ठिकानों पर छापा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

पटना: बिहार में भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में समस्तीपुर जिले के जिला आपूर्ति पदाधिकारी (डीएसओ) नवीन कुमार के ठिकानों पर विशेष निगरानी इकाई की टीम ने छापेमारी की है. छापेमारी में उसके पास अकूत संपत्ति का पता चला है. विशेष निगरानी इकाई ने बताया है कि उनके द्वारा प्राप्त वेतन से 2 करोड़ 17 लाख 34 हजार 766 रुपये नाजायज ढंग से अर्जित किए गये हैं. इस आरोप में उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार विशेष निगरानी इकाई ने नवीन कुमार के बेगूसराय और समस्तीपुर के ठिकानों पर छापेमारी की है. तलाशी के दौरान उनकी आय से करीब 10 गुना अधिक संपत्ति का पता चला है. बेगूसराय और समस्तीपुर में छापेमारी में जमीन के 15 दस्तावेज मिले हैं. इसकी कीमत 40,000, 00 रुपए है. 

बेगूसराय में 4 मंजिला आलीशान मकान

बेगूसराय में 4 मंजिला आलीशान मकान जिसमें ग्राउंड फ्लोर को छोडकर सुसज्जित 6 फ्लैट हैं, का खुलासा हुआ है। बेगूसराय में ही एनएच 130 पर नवीन कुमार का एक मार्केटिंग कॉन्प्लेक्स है, जिसमें करीब 15 दुकानें हैं. छापेमारी के दौरान मिली फाइलों की जांच की जा रही है.

आरोप हैं कि उन्होंने जिला आपूर्ति पदाधिकारी पर रहते हुए सरकारी पद का दुरुपयोग कर कोलकाता के पॉश इलाके में अपनी पत्नी शिव कुमारी के नाम पर आलीशान फ्लैट गीतांजलि पार्क न्यूटाउन रोड में लिया है.

निगरानी की टीम को जांच में बेगूसराय के मंझौल ब्लॉक में एक बीघे के प्लॉट के कागजात मिले हैं, जिसकी कीमत करोड़ों में है. इसके साथ ही विभिन्न बैंकों के आधे दर्जन से अधिक खाता एवं चेक बुक पाए गए हैं. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार अभियुक्त के पास 40,000,00 रुपए विभिन्न बैंकों में जमा होने के प्रमाण एवं कई फिक्स डिपाजिट मिले हैं. 

नाम बदलकर तीन अलग-अलग बैंक खाते

सोना चांदी के आभूषणों की बरामद नहीं हुई है, लेकिन 50 लाख रुपए के सोने के जेवरात खरीदने की रसीद मिले हैं. नवीन कुमार के ठिकानों से अब तक जमीन के दस्तावेजों के साथ निवेश के दस्तावेज बरामद किए गए हैं. जांच एजेंसी से बचने के लिए नवीन कुमार ने अपने तीन नाम बदल बदल कर विभिन्न बैंकों में खाते खोले हैं. 

बताया जाता है कि नवीन कुमार ने अपनी लड़की की शादी 2017 में भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी नवनीत कुमार से किया है. नवनीत कुमार पर सीबीआई ने चार्जशीट किया है और वे अभी निलंबित हैं. अभियुक्त ने शादी में लाखों रुपए खर्च किए थे. शादी का सारा इंतजाम कोलकाता के कारीगरों ने किया था. इस बिंदु पर आगे अनुसंधान किया जाएगा. 

सूत्रों के अनुसार विशेष निगरानी इकाई ली टीम जब उसके बेगूसराय स्थित घर की तलाश लेने गई थी, उस दौरान जांच अधिकारियों को काफी कठिनाई का सामना करना पडा. घर के परिजनों का रवैया बहुत ही असहयोगात्मक रहा था.

Web Title: Bihar samastipur District Supply Officer naveen kumar properties raid worth crores rupees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे