बिहार चुनावः कांग्रेस विधायक दल की बैठक, जमकर चले लात घूंसे, विधायक दल के नेता बनने को लेकर भिड़ंत, देखें वीडियो

By एस पी सिन्हा | Published: November 13, 2020 06:27 PM2020-11-13T18:27:45+5:302020-11-13T21:54:21+5:30

कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में हंगामा उस वक्त हुआ जब विधायक दल की बैठक में महाराजगंज से कांग्रेस विधायक विजय शंकर दुबे और विधायक सिद्धार्थ के बीच कहासुनी हो गई. 

Bihar ruckus Congress office Patna Legislative Party meeting Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel present | बिहार चुनावः कांग्रेस विधायक दल की बैठक, जमकर चले लात घूंसे, विधायक दल के नेता बनने को लेकर भिड़ंत, देखें वीडियो

दो विधायकों के समर्थकों के बीच तकरार हुई और फिर दोनों ओर से जो लात-घूंसे चले.

Highlightsबताया जाता है कि कांग्रेस विधायक दल के नेता बनने को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ.मौके पर कांग्रेस विधायक विजय शंकर दुबे और विक्रम से कांग्रेस पार्टी के विधायक सिद्धार्थ के समर्थक आपस में भिड़ गए. विधायकों की बैठक में आज सड़क छाप गुंडागर्दी को भी शर्मसार कर देने वाला नजारा पेश किया गया.

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के संपन्न हो जाने के बाद अब बिहार में सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है. इसबीच आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई.

बैठक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट भी हुई. कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में हंगामा उस वक्त हुआ जब विधायक दल की बैठक में महाराजगंज से कांग्रेस विधायक विजय शंकर दुबे और विधायक सिद्धार्थ के बीच कहासुनी हो गई. बताया जाता है कि कांग्रेस विधायक दल के नेता बनने को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ.

इस मौके पर कांग्रेस विधायक विजय शंकर दुबे और विक्रम से कांग्रेस पार्टी के विधायक सिद्धार्थ के समर्थक आपस में भिड़ गए. दोनों तरफ से गाली-गलौज और जमकर हाथापाई भी गई. कांग्रेस के नवनर्वाचित विधायकों की बैठक में आज सड़क छाप गुंडागर्दी को भी शर्मसार कर देने वाला नजारा पेश किया गया.

विधायक दल का नेता कौन बने? इस पर दो विधायकों के समर्थकों के बीच तकरार हुई और फिर दोनों ओर से जो लात-घूंसे चले. इस बीच भद्दी-भद्दी गालियों ने कांग्रेसी कल्चर की झलक दिखा दी. बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में हार के बाद पटना में कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक बुलाई गई थी.

बताया जा रहा है कि बैठक के दौरान सिद्धार्थ के समर्थकों की ओर से विजय शंकर दुबे को चोर कहकर बुलाया गया. इससे नाराज होकर दोनों पक्षों के बीच में बवाल मच गया और हाथापाई हो गई. जिस समय कांग्रेस विधायक दल की बैठक चल रही थी, उस वक्त छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अविनाश पांडे भी इस बैठक में मौजूद थे.

इस बीच अलग अलग राजनीतिक पार्टियां अपनी अपनी रणनीति बनाने में जुट गई है. इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी के 19 विधायक चुनकर आये हैं. कार्यकर्ताओं ने कहा की सिद्धार्थ की विक्रम से भारी मतों से जीत जीत हुई है. पार्टी के किसी कार्यक्रम में वे 4 से 5 लोगों को लेकर कभी भी शामिल हो सकते हैं. इसके मद्देनजर पार्टी में उन्हें आगे बढाने की जरुरत है. 

बैठक शुरू होने से पहले ही सदाकत आश्रम परिसर में ये चर्चा शुरू हो गई कि विधायक दल का नेता कौन बनेगा. कहा जा रहा है कि कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे विजय शंकर दूबे विधायक दल का नेता बनने की तैयारी के साथ आये थे. वे अपने साथ समर्थकों की फौज लेकर पहुंचे थे. उधर पटना के विक्रम से दूसरी दफे विधायक चुने गये सिद्धार्थ ने भी विधायक दल का नेता पद पर दावेदारी ठोक दी. सिद्धार्थ भी अपने समर्थकों के साथ आज सदाकत आश्रम पहुंचे थे. उनके समर्थक भी पूरे तेवर में थे.

Web Title: Bihar ruckus Congress office Patna Legislative Party meeting Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel present

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे