लालू परिवार में अब राजद में मचे घमासान की गूंज, तेजस्वी को लेकर बोले तेज प्रताप- टूट सकता है सीएम बनने का सपना
By एस पी सिन्हा | Updated: August 22, 2021 08:40 IST2021-08-22T08:40:35+5:302021-08-22T08:40:35+5:30
तेज प्रताप यादव के तेवर ने आरजेडी सहित लालू यादव परिवार को भी मुश्किल में डाल दिया है. तेज प्रताप ने पूरे मामले में लालू यादव से हस्तक्षेप करने को कहा है. साथ ही तेजस्वी यादव के दिल्ली जाने को लेकर भी निशाना साधा है.

तेज प्रताव के तेवर ने बढाई आरजेडी की मुश्किल (फाइल फोटो)
पटना: बिहार राजद में मचा घमासान अब तूल पकड़ता जा रहा है. तेज प्रताप यादव और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बीच हुआ विवाद अब काफी बढ़ चुका है. लालू परिवार के बीच भी अब इस विवाद को लेकर दो खेमा बन चुका है. वहीं तेजप्रताप ने अब इस मामले में अपने पिता लालू यादव को हस्तक्षेप करने की अपील की है.
तेजप्रताप अब खुलकर हमलावर हो गये हैं. उन्होंने तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा है कि वह नेता प्रतिपक्ष हैं, ऐसे में उन्हें बाढ़ पीडितों के बीच होना चाहिए, लेकिन वह दिल्ली में बैठे हैं. ऐसे में बिहार की जनता उन्हें अपना मुख्यमंत्री कैसे मानेगी? लेकिन अपने सलाहकार संजय यादव की सलाह पर वो बाढ़ पीडितों को छोडकर दिल्ली चले गए.
तेजप्रताप यहीं पर नहीं रूके. तेजस्वी के कृष्ण यानी तेज प्रताप यादव को आज अपने अर्जुन तेजस्वी यादव की संभावित सफलता पर ही आशंका होने लगी है. तेज प्रताप कहते हैं कि जबतक तेजस्वी के अगल-बगल शिशुपाल और दुर्योधन जैसे लोग रहेंगे, उनका बिहार का मुख्यमंत्री बनने का सपना कभी पूरा नहीं हो सकता.
शिवानंद तिवारी पर भी तेज प्रताप हमलावर
तेज प्रताप ने जगदानंद सिंह के साथ ही संजय यादव और शिवानंद तिवारी पर भी हमला बोला. तेजप्रताप यादव ने जगदानंद सिंह और संजय यादव के उपर आरोप लगाया है कि वो लालू परिवार में फूट कराना चाहते हैं. तेजप्रताप ने कहा कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद शिशुपाल हैं.
उन्होंने कहा कि तेजस्वी के करीबी संजय यादव ने दिल्ली में मॉल बना लिया है. उन्होंने पूरी पार्टी को बदनाम कर दिया है. पार्टी का हर कार्यकर्ता शिकायत कर रहा है. संजय यादव के कारनामों से पार्टी के हर नेता अवगत हैं. तेजप्रताप ने कहा कि जगदानंद सिंह को उनके मां-बाप ने संस्कार नहीं दिया है. तभी वे गरीब कार्यकर्ताओँ का अपमान कर रहे हैं. जब जगदानंद के पास संस्कार नहीं है तो हम क्यों सम्मान करें?
तेजप्रताप ने शिवानंद तिवारी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि यही वो शिवानंद तिवारी हैं, जिन्होंने लालू यादव को जेल भिजवा दिया था.
तेजप्रताप ने अपने पिता को इस मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की. उन्होंने कहा कि मेरे पिताजी अगर मुझे सुन रहे हैं तो उनसे पूछना चाहता हूं कि वो चुप क्यों है? वो दूध का दूध और पानी का पानी क्यों नहीं कर रहे हैं?
उन्होंने कहा कि जब वो दिल्ली जाएंगे तो अपने पिता से इसपर बात करेंगे. यहां बता दें कि इस मामले में अब लालू यादव की बेटियों ने भी हस्तक्षेप किया है. तेज प्रताप की बहन रोहिणी ने भी अनुशासन का पाठ पढाया है.