लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने खुद के लिए Y श्रेणी की सिक्योरिटी मांगी, पुलिस महानिदेशक को लिखा पत्र
By सतीश कुमार सिंह | Updated: February 14, 2022 19:17 IST2022-02-14T19:04:58+5:302022-02-14T19:17:05+5:30
राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेज प्रताप यादव ने कहा कि कुछ दिन पहले मुझे धमकी दी गई थी। मेरे पटना आवास पर पत्थर फेंके गए।

लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने खुद के लिए Y श्रेणी की सिक्योरिटी मांगी, पुलिस महानिदेशक को लिखा पत्र
पटनाः राजद प्रमुख लालू प्रसाद के बड़े बेटे और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेज प्रताप यादव ने पुलिस से वाई-सुरक्षा की मांग की है। राजद विधायक ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह और पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखा है। ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
Bihar | Rashtriya Janata Dal leader Tej Pratap Yadav demands Y-Security from police in a letter to Director-General of police. pic.twitter.com/BEckV3P5OZ
— ANI (@ANI) February 14, 2022
पूर्व सीएम राबड़ी देवी के पुत्र ने कहा कि रोजाना हजारों लोग मिलने आते हैं। समय-समय पर मुझे राज्य के नक्सली इलाकों में जाना पड़ता है। जनता की समस्या के समाधान के लिए हसनपुर विधानसभा जाना पड़ता है। कई दिनों से मेरे आवास के पास लोगों ने हंगामा किया। जान से मारने की धमकी दी। इसलिए मुझे वाई-सुरक्षा दी जाए।
माननीय केंद्रीय गृह मंत्री, भारत सरकार एवं पुलिस महानिदेशक मुख्यालय, बिहार, पटना से Y श्रेणी सुरक्षा की माँग करता हूँ।@AmitShah@HMOIndiapic.twitter.com/Gwv2C5JK6o
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) February 14, 2022
‘समाजवाद’ की कसमें खाने वाली ‘वंशवादी’ पार्टियों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए व्यंग्य से राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव खासे नाराज हैं। ऐसा माना जा रहा है कि बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री प्रधानमंत्री द्वारा अपने पूर्व बॉस और पिता लालू प्रसाद यादव के धुर प्रतिद्वंद्वी नीतीश कुमार की तारीफ किए जाने को लेकर भी नाराज हैं।
यादव ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘भाजपा नीतीश कुमार को अपने सांचे में ढालने में कामयाब हो गई है। नरेंद्र मोदी ने उसे अभी-अभी सत्यापित किया है।’’ राजद नेता से प्रधानमंत्री के साक्षात्कार के बारे में पूछा गया था जिसमें उन्होंने ‘परिवारवाद’ की कटु आलोचना करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जैसे समाजवादी नेताओं की अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी तय नहीं करने के लिए प्रशंसा की।
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का मानना है कि वंशवाद की राजनीति पर बात करने का एकमात्र मकसद ‘‘डबल इंजन की सरकार की असफलताओं’ से लोगों का ध्यान भटकाना था। केन्द्र और बिहार दोनों सरकारों में भाजपा और नीतीश कुमार का जनता दल (यू) गठबंधन में हैं।