बिहारः पीएम मोदी और अमित शाह के असली गुरु हैं लालू यादव, पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप बोले- मांझी की चप्पल खुलवा दी गई, दलितों के साथ अत्याचार क्यों? 

By एस पी सिन्हा | Published: June 24, 2023 06:06 PM2023-06-24T18:06:19+5:302023-06-24T18:08:02+5:30

जीतन राम मांझी के साथ ऐसा व्यवहार क्यों किया गया? दलितों के साथ ये अत्याचार क्यों हुआ? तेज प्रताप शनिवार को अमित शाह पर भड़क उठे।

Bihar RJD chief Lalu Prasad Yadav is real guru PM narendra Modi and Amit Shah Minister Tej Pratap yadav said Jitan Ram Manjhi sandal opened why atrocities Dalits | बिहारः पीएम मोदी और अमित शाह के असली गुरु हैं लालू यादव, पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप बोले- मांझी की चप्पल खुलवा दी गई, दलितों के साथ अत्याचार क्यों? 

file photo

Highlights21 जून को जीतन राम मांझी दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात की थी। चप्पल बाहर खोलकर अमित शाह से मिलने गये थे। तेजप्रताप ने अमित शाह से जवाब मांगा।

पटनाः बिहार के वन और पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव ने अपने पिता राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को पीएम मोदी और अमित शाह का गुरु बताते हुए कहा कि लालू यादव इनके असली गुरु हैं। तेजप्रताप ने यह भी कहा कि अमित शाह से मिलने के दौरान जीतन राम मांझी की चप्पल खुलवा दी गई।

उन्होंने कहा कि मांझी के साथ ऐसा व्यवहार क्यों किया गया? दलितों के साथ ये अत्याचार क्यों हुआ? तेज प्रताप शनिवार को अमित शाह पर भड़क उठे। दरअसल, 21 जून को जीतन राम मांझी दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात की थी। इस दौरान वे चप्पल बाहर खोलकर अमित शाह से मिलने गये थे। इसी वाकये पर तेजप्रताप ने अमित शाह से जवाब मांगा।

शुक्रवार 23 जून को हुई भाजपा विरोधी दलों की बैठक पर तेजप्रताप ने कहा कि बैठक सफल रहा। महागठबंधन की तरफ से बिगुल फूंक दिया गया है। इस बैठक को देश की जनता और बिहार के लोगों ने देखा है। भाजपा वालों की दाल गलने वाली नहीं है। 2024- 25 के चुनाव में ये लोग पूरी तरीके से उखड़ जाएंगे। इसे लेकर भाजपा में बौखलाहट है। वे अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं।

Web Title: Bihar RJD chief Lalu Prasad Yadav is real guru PM narendra Modi and Amit Shah Minister Tej Pratap yadav said Jitan Ram Manjhi sandal opened why atrocities Dalits

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे