विपक्ष पर ईडी और सीबीआई की एकतरफा कार्रवाई, राजू दानवीर ने केंद्र सरकार पर किया हमला, बेरोजगारी और महंगाई पर कोई काम नहीं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 3, 2022 07:30 PM2022-09-03T19:30:33+5:302022-09-03T19:31:34+5:30

भाजपा इन दिनों देश में ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल सिर्फ विपक्ष को खत्म करने के लिए कर रही है, जबकि उनके अपने कई मंत्री और नेताओं ने भी भ्रष्टचार से सम्पत्ति बनाई है।

bihar Raju Danveer attack pm narendra modi action ED and CBI opposition central government no work unemployment and inflation | विपक्ष पर ईडी और सीबीआई की एकतरफा कार्रवाई, राजू दानवीर ने केंद्र सरकार पर किया हमला, बेरोजगारी और महंगाई पर कोई काम नहीं

बढ़ती महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ रखी है।

Highlightsकेंद्र की मोदी सरकार ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है।देश के युवाओं के सामने बेरोजगारी और महंगाई बड़ी समस्या है।बढ़ती महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ रखी है।

नालंदाः केंद्र में मोदी सरकार पर हमला जारी है। विपक्ष ने कहा कि बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए मोदी सरकार संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है। जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है।

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर चोट जरुरी है, लेकिन यह एकतरफा नहीं होना चाहिए। भाजपा इन दिनों देश में ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल सिर्फ विपक्ष को खत्म करने के लिए कर रही है, जबकि उनके अपने कई मंत्री और नेताओं ने भी भ्रष्टचार से सम्पत्ति बनाई है, उस पर वह कुछ नहीं कर रही है।

आज देश के युवाओं के सामने बेरोजगारी और महंगाई बड़ी समस्या है। बढ़ती महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ रखी है, लेकिन सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. यही वजह है कि केंद्र की सरकार हर वो काम करती है, जिससे मुख्य मुद्दे विलुप्त हो रहे हैं और जनता के बीच त्राहिमाम की स्थिति है।

दानवीर ने कहा कि मोदी सरकार, जब सबका साथ सबका विकास की बात करती है, तो ईडी और सीबीआई से जाँच भी निष्पक्षता से सबों का होना चाहिए, लेकिन उनकी मंशा न सिर्फ विपक्ष को खत्म करने की है, बल्कि महंगाई, बेरोजगारी, सुरक्षा जैसे मुद्दों से सबका ध्यान भटकाने की भी है।

दानवीर ने कहा कि हमारे नेता पप्पू यादव जी ने बार-बार कहा है कि देश के सभी नेताओं और अधिकारियों की सम्पत्ति की जाँच निष्पक्षता से हो, ताकि दूध का दूध पानी का पानी हो जाए। वरना विपक्ष को निशाने पर लेकर दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई से गलत परम्परा की शुरुआत होगी, यह हमारे लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं होगा। इस मौके पर पार्टी के सैकड़ों नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Web Title: bihar Raju Danveer attack pm narendra modi action ED and CBI opposition central government no work unemployment and inflation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे