Bihar: प्रशांत किशोर ने दी भाजपा को चुनौती, कहा-अगर हिम्मत है तो नीतीश कुमार को CM बनाने के नाम पर चुनाव लड़े

By एस पी सिन्हा | Updated: February 18, 2025 19:06 IST2025-02-18T19:06:18+5:302025-02-18T19:06:18+5:30

प्रशांत किशोर ने कहा कि जनता नीतीश कुमार के अफसर राज से परेशान है और भाजपा भी जानती है कि नीतीश कुमार आज राजनीतिक बोझ बन चुके हैं।

Bihar: Prashant Kishor dares BJP, says if you have courage then contest elections in the name of making Nitish Kumar CM | Bihar: प्रशांत किशोर ने दी भाजपा को चुनौती, कहा-अगर हिम्मत है तो नीतीश कुमार को CM बनाने के नाम पर चुनाव लड़े

Bihar: प्रशांत किशोर ने दी भाजपा को चुनौती, कहा-अगर हिम्मत है तो नीतीश कुमार को CM बनाने के नाम पर चुनाव लड़े

पटना: एनडीए में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर चल रहे संशय के बीच जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा है कि भाजपा में अगर हिम्मत है तो वो अगला विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करके लड़े। उन्होंने कहा कि आज अगर बिहार की जनता किसी से सबसे ज्यादा नाराज है तो वो हैं नीतीश कुमार।

प्रशांत किशोर ने कहा कि जनता नीतीश कुमार के अफसर राज से परेशान है और भाजपा भी जानती है कि नीतीश कुमार आज राजनीतिक बोझ बन चुके हैं और कोई कंधा उन्हें उठा नहीं सकता, लेकिन नियति ने ऐसी व्यवस्था बना दी है कि भाजपा के लिए भी मजबूरी हो गई है कि वह अगला चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़े और नीतीश कुमार ही एनडीए का चेहरा होंगे। 

उन्होंने कहा, जन सुराज पार्टी के लिए इससे अच्छी बात और कुछ नहीं हो सकती कि एनडीए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव में उतरने जा रहा है। अगर ऐसा हुआ तो जो 2020 के चुनाव में जेडीयू के साथ हुआ, वही इस बार जदयू के साथ-साथ भाजपा के साथ भी होगा। 

प्रशांत किशोर ने कहा कि ऐसा इसलिए क्योंकि बिहार के बच्चों की चिंता करने की बजाय भाजपा ने दिल्ली में चंद सांसदों के लालच में बिहार को नीतीश कुमार के हवाले कर दिया, जबकि भाजपा जानती है कि नीतीश कुमार कुछ नहीं कर रहे हैं। इसलिए अगले चुनाव में जनता जदयू और भाजपा दोनों को सबक सिखाएगी।

Web Title: Bihar: Prashant Kishor dares BJP, says if you have courage then contest elections in the name of making Nitish Kumar CM

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे