बिहार पोस्टरवॉरः JDU ने लालू पर बोला हमला, कहा- जिस धरा पर नरसंहारों में रक्त गिरे, उसका शासक नकारा था

By एस पी सिन्हा | Published: February 6, 2020 08:43 PM2020-02-06T20:43:19+5:302020-02-06T20:43:19+5:30

जदयू की ओर से पटना के इनकम टैक्स चौराहे पर नए पोस्टर लगाए गए हैं. इसमें राजद के परिवारवाद पर हमला करते हुए लिखा गया है कि 'परिवार-मोह के प्यार में, पहुंच गए होटवार में.' साथ ही पोस्टर पर लिखा है धंधे मातरम्, धंधे मातरम् और सिर्फ धंधे मातरम्.

Bihar Poster war: JDU attacked on Lalu prasad yadav congress bjp rjd | बिहार पोस्टरवॉरः JDU ने लालू पर बोला हमला, कहा- जिस धरा पर नरसंहारों में रक्त गिरे, उसका शासक नकारा था

जेडीयू पोस्टर

Highlightsबिहार में पोस्टरवॉर के जरिये जारी सियासत अब प्रतिदिन नए-नए रंग और स्लोगनों के साथ पटना के मुख्य चौक-चौराहों पर देखने को मिल रहे हैं.पहले तो पोस्टर वॉर राजद और जदयू के बीच चल रहा था, लेकिन अब कांग्रेस भी इस पोस्टर वॉर में कूद पड़ी है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पुराना हिसाब मांगा है. 

बिहार में पोस्टरवॉर के जरिये जारी सियासत अब प्रतिदिन नए-नए रंग और स्लोगनों के साथ पटना के मुख्य चौक-चौराहों पर देखने को मिल रहे हैं. पहले तो पोस्टर वॉर राजद और जदयू के बीच चल रहा था, लेकिन अब कांग्रेस भी इस पोस्टर वॉर में कूद पड़ी है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पुराना हिसाब मांगा है. 

वहीं, जदयू की ओर से पटना के इनकम टैक्स चौराहे पर नए पोस्टर लगाए गए हैं. इसमें राजद के परिवारवाद पर हमला करते हुए लिखा गया है कि 'परिवार-मोह के प्यार में, पहुंच गए होटवार में.' साथ ही पोस्टर पर लिखा है धंधे मातरम्, धंधे मातरम् और सिर्फ धंधे मातरम्.

हालांकि, ये पोस्टर आधिकारिक रूप से पार्टी ने जारी नहीं किया है. पोस्टर में इसे लगाने वाले का नाम भी जाहिर नहीं किया गया हैं. साथ ही उनके शासन काल में हुए नरसंहारों का भी जिक्र करते हुए लिखा गया है कि 'जिस धरा पर नरसंहारों में रक्त गिरे, उसका शासक नकारा था.' 

वहीं, एक दूसरे पोस्टर में राजद प्रमुख पर हमला करते हुए जदयू के शासन काल में न्याय, रोटी, सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य, विकास और रोजगार को बेहतर हालत में दिखाया गया है. इस तरह से राजद प्रमुख लालू के जिन्न वाले पोस्टर के बाद आज पटना में उन्हें लेकर ही नया पोस्टर देखने को मिला है. वहीं एक कविता के जरिए पोस्टर में लालू को भ्रष्टाचारी, जातिवाद और परिवारवाद को बढ़ावा देने वाला नेता बताया गया है. तो वहीं अब इस पोस्टर-वार में कांग्रेस भी शामिल हो गई है और पार्टी की ओर से आज पोस्टर जारी किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हिसाब मांगा गया है. 

पोस्टर पर लिखा है- हिसाब दो पुराने वादों का... विशेष राज्य का दर्जा, गरीबों का पलायन रोकना, अपराध पर लगाम, नई फैक्ट्री, रोजगार, महिला अत्याचार, कृषि क्षेत्र में उत्थान आदि मुद्दों का... कांग्रेस की तरफ से पोस्टर लगाने वाले कार्यकर्ता सिद्धार्थ क्षत्रिय ने बताया कि जदयू पोस्टर लगाकर लोगों को मुख्य मुद्दे से भटका रही है. इनको पहले यह जवाब देना चाहिए कि पिछले 15 साल में जो वादे किए गए थे, वह पूरे क्यों नहीं हुए?

यहां बता दें कि इससे पहले बुधवार को एक पोस्टर दिखा था जिसपर लालू और जिन्न की तस्वीरें थीं. जिन्न लालू से कह रहा था अब तेरी बातों में नहीं आनेवाला. साथ ही ढेर सारी तस्वीरों के साथ पोस्टर की दूसरी तरफ लिखा था-लो, देख लो. इससे पहले राजद की तरफ से पोस्टर जारी कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी पर तंज कसते हुए उन्हें कुर्सी का प्यारा बताया था. 

पोस्टर के माध्यम से पटना में पिछले साल सितंबर में आई बाढ़ के बाद भयावह स्थिति को दिखाया गया था. तस्वीर में नीतीश कुमार पुलिस की ड्रेस पहने एक कुर्सी पर बैठे हैं और उनके ठीक पीछे सुशील मोदी हाथ में कमल और तीर लिए खड़े हैं. पोस्टर पर राजद ने लिखा था 'कुर्सी के प्यारे और बिहार के हत्यारे'. लुट रहा है बिहारी और लुट रहा बिहार, कुर्सी-कुर्सी खेल रही खिलाड़ी सरकार. किया शोषण उत्पीड़न और अत्याचार, दिया बेरोजगारी और भ्रष्टाचार. चोरी से आई चोर सरकार, ले डूबी पूरा बिहार. 

Web Title: Bihar Poster war: JDU attacked on Lalu prasad yadav congress bjp rjd

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे