पटना में पोस्टर वार, टोंटी चोर तेजस्वी यादव?, चौराहों पर लालू परिवार के खिलाफ..., चारा चोर की भी चर्चा

By एस पी सिन्हा | Updated: October 10, 2024 16:40 IST2024-10-10T16:40:06+5:302024-10-10T16:40:59+5:30

Bihar Politics News: तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री के लिए आवंटित आवास खाली कर दिया। इस आवास में अब बिहार के मौजूदा उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी रहेंगे।

Bihar Politics News Poster war Patna bottleneck thief Tejashwi Yadav discussion Lalu family intersections fodder thief also discussed | पटना में पोस्टर वार, टोंटी चोर तेजस्वी यादव?, चौराहों पर लालू परिवार के खिलाफ..., चारा चोर की भी चर्चा

photo-lokmat

Highlightsपोस्टर में तेजस्वी यादव को फेलस्वी यादव बताया जा रहा है। सम्राट चौधरी विजयदशमी के दिन उपमुख्यमंत्री के आवास में प्रवेश करेंगे। टोंटी भी खोलकर ले जाने का आरोप भाजपा नेताओं के द्वारा लगाया गया है।

Bihar Politics News: बिहार के उपमुख्यमंत्री के बंगले से कीमती सामानों के गायब होने को लेकर गर्मायी सियासत के बीच अब पोस्टर वार भी शुरू हो गया है। राजधानी पटना में विभिन्न चौक चौराहों पर लालू परिवार के खिलाफ ऐसे पोस्टर लगाए लग हैं। इस पोस्टर के जरिए ना सिर्फ तेजस्वी यादव को टोंटी चोर बताया गया है बल्कि उनका नाम भी बदल दिया गया है। पोस्टर में तेजस्वी यादव को फेलस्वी यादव बताया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री के लिए आवंटित आवास खाली कर दिया। इस आवास में अब बिहार के मौजूदा उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी रहेंगे।

सम्राट चौधरी विजयदशमी के दिन उपमुख्यमंत्री के आवास में प्रवेश करेंगे। वहीं तेजस्वी के आवास खाली करने के बाद उन पर आवास से पंखा, एसी सहित कई महंगे सामानों के साथ-साथ नल का टोंटी भी खोलकर ले जाने का आरोप भाजपा नेताओं के द्वारा लगाया गया है। तेजस्वी ने इस आरोप के खिलाफ नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा है कि वो उन सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे, जिन्होंने उनके चरित्र का हनन करने की कोशिश किए हैं। इसी बीच पटना में पोस्टर के जरिए तेजस्वी और लालू यादव पर बड़ा हमला बोला गया है।

पोस्टर में टोंटी पकरे हुए तेजस्वी यादव की तस्वीर दिखाई गई है और लिखा गया है "टोंटी चोर"। वही लालू यादव के साथ चारा की तस्वीर दिखाई गई है और लिखा है "चारा चोर"। एक पोस्टर और लगा है जिस पर लिखा है टोंटी चोर फेलस्वी यादव...। हालांकि यह पोस्टर किसके द्वारा लगाया गया है ये कहीं नहीं लिखा है।

इस बीच भाजपा के मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने कहा है कि पोस्टर सही मायने में राजद के चरित्र को दर्शाता है। बिहार की जनता के द्वारा लगाया गया पोस्टर यह दर्शा रहा है कि लालू यादव ने चारा चुराया था। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने जिस तरह सरकारी आवास को खाली करते वक्त सरकारी संपत्ति चुराने का काम किया उसको दर्शाया गया है।

पोस्टर के माध्यम से बिहार की जनता स्पष्ट मान रही है कि किस प्रकार से एक राजनीतिक दल के लोग जब उनके पिता शासन में थे तो चारा चुराने का काम किया, जब पुत्र को मौका मिला सरकारी बंगले में रहने का तो उसने सरकारी बंगले के सरकारी संपत्ति को लूटने का काम किया।

Web Title: Bihar Politics News Poster war Patna bottleneck thief Tejashwi Yadav discussion Lalu family intersections fodder thief also discussed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे