बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले भगदड़?, इंडिया गठबंधन के कई विधायक और नेता आएंगे एनडीए!, सांसद राजेश वर्मा बोले- बिहार में जीतेंगे 225 सीट

By एस पी सिन्हा | Updated: February 11, 2025 16:37 IST2025-02-11T16:35:48+5:302025-02-11T16:37:02+5:30

Bihar Politics: एनडीए 225 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत से सत्ता में आएगी। राजेश वर्मा ने कहा कि दिल्ली में पार्टी की मौजूदगी अहम है। 50,000 से ज्यादा वोट हासिल किए हैं और आगे संगठन को और मजबूत करने की दिशा में काम जारी रहेगा।

Bihar Politics MP Rajesh Verma said Stampede Bihar Assembly Many MLAs leaders India Alliance come NDA win 225 seats in Bihar | बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले भगदड़?, इंडिया गठबंधन के कई विधायक और नेता आएंगे एनडीए!, सांसद राजेश वर्मा बोले- बिहार में जीतेंगे 225 सीट

file photo

Highlightsयुवा सकारात्मक राजनीति के साथ आना चाहते हैं, उनका स्वागत होना चाहिए। सरकार और लोक सेवा आयोग को अभ्यर्थियों से बातचीत करनी चाहिए ताकि न्याय हो सके।बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) सभी सीटों पर तैयारी कर रही है।

पटनाः लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) सांसद राजेश वर्मा ने दावा किया है कि बिहार में इंडिया गठबंधन (महागठबंधन) विधानसभा चुनाव से पहले टूट जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके घटक दल एनडीए में शामिल होंगे। जो बचेंगे उनके बीच घमासान मचेगा, जिससे उनका सफाया हो जाएगा। एनडीए 225 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत से सत्ता में आएगी। राजेश वर्मा ने कहा कि दिल्ली में उनकी पार्टी की मौजूदगी अहम है। उन्होंने बताया कि पार्टी ने 50,000 से ज्यादा वोट हासिल किए हैं और आगे संगठन को और मजबूत करने की दिशा में काम जारी रहेगा।

राजेश वर्मा से पत्रकारों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे के राजनीति में आने पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि जो युवा सकारात्मक राजनीति के साथ आना चाहते हैं, उनका स्वागत होना चाहिए। वहीं, बीपीएससी अभ्यर्थियों के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि सरकार और लोक सेवा आयोग को अभ्यर्थियों से बातचीत करनी चाहिए ताकि उनके साथ न्याय हो सके।

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) सभी सीटों पर तैयारी कर रही है। लेकिन एनडीए गठबंधन में जो भी फैसला होगा, उसे स्वीकार किया जाएगा। इस बीच, कांग्रेस और राजद के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है।

कांग्रेस नेता मोहम्मद शाहनवाज आलम ने कहा है कि लोकसभा चुनाव के स्ट्राइक रेट के हिसाब से इस बार सीट बंटवारा किया जाएगा। वहीं, राजद ने भी साफ कह दिया है कि बिहार में ड्राइविंग सीट पर आरजेडी और तेजस्वी ही रहेंगे।

Web Title: Bihar Politics MP Rajesh Verma said Stampede Bihar Assembly Many MLAs leaders India Alliance come NDA win 225 seats in Bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे