Bihar Political Crisis LIVE: जेडीयू के कई विधायक रडार से बाहर, लालू और तेजस्वी ने डोरा डालना शुरू किया, जीतनराम मांझी के बेटे संतोष मांझी को उप मुख्यमंत्री का ऑफर!
By एस पी सिन्हा | Updated: January 26, 2024 16:45 IST2024-01-26T16:44:03+5:302024-01-26T16:45:29+5:30
Bihar Political Crisis LIVE: राजद ने संकेत दे दिया है कि अगर शाम तक नीतीश ने सफाई नहीं दी तो लालू-तेजस्वी बड़ा फैसला ले सकते हैं। राजद ने कल से चुप्पी साध रखी है।

file photo
Bihar Political Crisis LIVE: बिहार में जारी सियासी घमासान के बीच राजद के द्वारा भी रणनीति बनाई जा रही है। राजद ने भी जदयू के कुछ विधायकों पर डोरा डालना शुरू कर दिया है। जीतनराम मांझी के बेटे संतोष मांझी को उप मुख्यमंत्री बनाने का आफर दिए जाने की चर्चा है। इस बीच राजद ने नीतीश कुमार को अल्टीमेटम दे दिया है। राजद ने कहा है कि आज शाम तक नीतीश कुमार अपना स्टैंड क्लीयर कर दें। राजद ने संकेत दे दिया है कि अगर शाम तक नीतीश ने सफाई नहीं दी तो लालू-तेजस्वी बड़ा फैसला ले सकते हैं। राजद ने कल से चुप्पी साध रखी है।
लालू या तेजस्वी कुछ नहीं बोल रहे हैं। आज राजद के सांसद मनोज झा मीडिया के सामने आये मनोज झा ने कहा कि अब तक राजद अब तक ये मान रही है कि गठबंधन और सरकार में सब कुछ ठीक है लेकिन संशय का जो वातावरण बना है वो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी देख रहे हैं। ये संशय का वातावरण ठीक नहीं है। हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कहेंगे कि वे इस संशय को दूर करें।
मनोज झा ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री ही गठबंधन के मुखिया हैं। इसलिए हम उनसे कहेंगे कि वे शाम तक इस कंफ्यूजन को दूर कर दें। इस गठबंधन को लेकर जो संशय बना हुआ है उससे आम जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है। आज ही तेजस्वी प्रसाद यादव तीन-चार जगह झंडा फहरा कर आये हैं।
इसलिए हमारी ओर से तो स्पष्ट है कि हम सही है। लेकिन जो संशय की स्थिति है, उसे दूर करना हमारा काम नहीं है। ये काम नीतीश कुमार का है। नीतीश कुमार को मीडिया के सामने आकर इस कंफ्यूजन को दूर करना चाहिये। इस बीच राजभवन में आयोजित हाई टी से तेजस्वी यादव ने दूरी बना ली।
ऐसे मे तस्वीर लगभग साफ हो गई है। किसी भी वक्त नई तस्वीर सामने आ सकती है। अब राजद भी आर-पार के मूड में है। सूत्र बता रहे हैं कि आज शाम के बाद लालू यादव भी एक्शन में आयेंगे।उसके बाद सियासत और दिलचस्प होगी