बिहार पुलिस अब फेसबुक, ट्व‍िटर, वाट्सएप और इंस्‍टाग्राम पर अधिक वक्‍त देगी, जनता से बढ़ाएगी संवाद

By एस पी सिन्हा | Published: October 2, 2022 05:14 PM2022-10-02T17:14:48+5:302022-10-02T17:19:48+5:30

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद पुलिस मुख्यालय ने इसका पूरा खाका तैयार कर लिया है। बिहार पुलिस अब फेसबुक, ट्व‍िटर, वाट्सएप और इंस्‍टाग्राम पर अधिक वक्‍त देगी। इसके लिए बकायदा रोस्‍टर बनाकर काम होगा।

Bihar Police to active on social media to level up communication | बिहार पुलिस अब फेसबुक, ट्व‍िटर, वाट्सएप और इंस्‍टाग्राम पर अधिक वक्‍त देगी, जनता से बढ़ाएगी संवाद

बिहार पुलिस अब फेसबुक, ट्व‍िटर, वाट्सएप और इंस्‍टाग्राम पर अधिक वक्‍त देगी, जनता से बढ़ाएगी संवाद

Highlightsपुलिस को फेसबुक, वाट्सएप, ट्व‍िटर और इंस्‍टाग्राम जैसे इंटरनेट माध्‍यमों पर सक्रियता बढ़ाने का निर्देश दे दिया गयामुख्यमंत्री के निर्देश के बाद पुलिस मुख्यालय ने इसका पूरा खाका तैयार कर लिया हैबिहार पुलिस अब फेसबुक, ट्व‍िटर, वाट्सएप और इंस्‍टाग्राम पर अधिक वक्‍त देगी

पटना:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमारसोशल मीडिया की अहमियत समझते हुए पुलिस को अब फेसबुक, वाट्सएप, ट्व‍िटर और इंस्‍टाग्राम जैसे इंटरनेट माध्‍यमों पर सक्रियता बढ़ाने का निर्देश दे दिया है। विपक्ष की ओर से बढ़ते अपराध का दबाव सरकार इसी तरीके से देगी। बिहार पुलिस संवाद का स्तर बढ़ाएगी। 

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद पुलिस मुख्यालय ने इसका पूरा खाका तैयार कर लिया है। बिहार पुलिस अब फेसबुक, ट्व‍िटर, वाट्सएप और इंस्‍टाग्राम पर अधिक वक्‍त देगी। इसके लिए बकायदा रोस्‍टर बनाकर काम होगा। पुलिस का मकसद यह है कि उनकी बात हर आदमी तक तेजी से पहुंचे और अपनी छवि को दुरुस्‍त करने का मौका मिले। 

सभी जिलों के एसएसपी व एसपी को सप्ताह में कम से कम दो बार प्रेस ब्रीफिंग करने का निर्देश दिया गया है, ताकि जनता तक पुलिस की बात पहुंच सके। इसके लिए जिलावार रोस्टर बनाकर दिन भी तय कर दिया गया है। पुलिस मुख्यालय ने इस बाबत सभी जिलों को आदेश जारी कर दिया है। 
एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि सभी जिलों में प्रेस एवं सोशल मीडिया सेल गठित करते हुए योग्य पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया है। 

इसके जरिए पुलिस के सकारात्मक पक्ष, अच्छे काम, आपराधिक कांडों के सफलतापूर्ण उद्भेदन की कहानी आम जन तक प्रेस और इंटरनेट मीडिया के माध्यम से पहुंचाया जाएगा। पुलिस मुख्यालय ने सभी 40 जिलों में रोस्टर बनाकर दिन तय कर दिया गया है।

Web Title: Bihar Police to active on social media to level up communication

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे