लाइव न्यूज़ :

पुलिस में अब ट्रांसजेंडर की होगी भर्ती, सिपाही और दारोगा पद पर सीधी नियुक्ति

By एस पी सिन्हा | Updated: January 16, 2021 17:11 IST

बिहार सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। अब राज्य में ट्रांसजेंडर की पुलिस में भर्ती होगी...

Open in App
ठळक मुद्देनीतीश सरकार का बड़ा फैसला।बिहार पुलिस में अब ट्रांसजेंडर भी होंगे भर्ती।सिपाही और दारोगा की नियुक्ति में आरक्षित रहेंगे पद।

बिहार पुलिस में अब किन्नरों (ट्रांसजेंडरों) की भी तैनाती होगी और इस समुदाय के लोग अब अपराधियों को नाक में दम कर देंगे. नीतीश सरकार के बड़े फैसले के साथ अब पुलिस बल में उनकी बहाली का रास्ता साफ हो गया है. राज्य सरकार ने अब इन्हें सिपाही और दारोगा के पदों पर बहाल करने का फैसला लिया है. दोनों पदों के सीधी नियुक्ति में इनके लिए सीटें आरक्षित होंगी. राज्य सरकार की स्वीकृति के बाद गृह विभाग ने इससे जुडा संकल्प पत्र जारी कर दिया है. इस तरह से बिहार में अब किन्नरों की फौज देखने को मिलेगी.

संकल्प पत्र के मुताबिक अब बिहार में भविष्य में सिपाही और दारोगा के पदों पर होने वाली बहाली में किन्नरों के लिए अब पद आरक्षित किए जाएंगे. अब दोनों ही रैंक में हर 500 पदों में एक पद इनके लिए आरक्षित रखा जाएगा. सिपाही संवर्ग के लिए नियुक्ति का अधिकार पुलिस अधीक्षक को होगा. जबकि, अवर निरीक्षक के लिए नियुक्ति का अधिकार पुलिस उपमहानिरीक्षक स्तर के पदाधिकारी के पास होगा. 

नौकरी के लिए निकलेगा विज्ञापन

इस पद के लिए अलग से विज्ञापन भी प्रकाशित किया जाएगा. अगर किन्‍नर के लिए आरक्षित पदों पर नियुक्ति के क्रम में चयनित अभ्यर्थियों की स्थिति कम पड़ जाती है, तो आरक्षित शेष रिक्तियों को उसी मूल विज्ञापन के सामान्य अभ्यर्थियों से भरने की कार्यवाही की जाएगी. 

2001 की जनगणना के दौरान बिहार में 41 हजार किन्नर

2001 की जनगणना के अनुसार बिहार में किन्नरों की संख्या करीब 41000 थी. किन्नरों की नियुक्ति के लिए शैक्षणिक अहर्ता सिपाही तथा पुलिस अवर निरीक्षक संवर्ग के अनुसार ही होगी. शारीरिक दक्षता परीक्षा का मापदंड संबंधित संवर्ग के महिला अभ्यर्थियों के समान ही होगा. अभ्यर्थियों को बिहार राज्य का मूल निवासी होने का प्रमाण पत्र भी देना होगा.

बताया जाता है कि किन्नरों की सीधी नियुक्ति के लिए शैक्षणिक अहर्ता बिहार पुलिस हस्तक 1978 के सिपाही तथा पुलिस अवर निरीक्षक संवर्ग के अनुसार ही होगी. अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम उम्र विज्ञापन के अनुसार होगा और अधिकतम उम्र सीमा में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति कोटे के समरूप ही छूट प्राप्त होगा. नियुक्ति के लिए विज्ञापन का प्रकाशन एवं चयन की प्रक्रिया सिपाही वर्ग के लिए केंद्रीय चयन परिषद (सिपाही भर्ती) तथा पुलिस अवर निरीक्षक के लिए पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा पूरी की जाएगी. 

बिहार पुलिस मे होगी सीधी नियुक्ति 

नियुक्ति के उपरांत इनका पदस्थापन जिला पुलिस बल में किया जाएगा. गृह विभाग ने स्पष्ट किया की किन्नरों के लिए विशेष बटालियन नहीं बनाया जा सकेगा. विशेष बटालियन के सांगठनिक संरचना के लिए कम से कम 1000 स्वीकृत बल की जरूरत होगी. इतनी संख्या में किन्नर समुदाय से योग्य अभ्यर्थियों का मिलना मुश्किल है. इसीलिए बिहार पुलिस में ही उनकी सीधी नियुक्ति का निर्णय लिया गया है.

51 पद पर किन्नर वर्ग का प्रतिनिधित्व जरूरी

वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य की कुल जनसंख्या 10.41 करोड़ थी, जिनमें किन्‍नर वर्ग की जनसंख्या 40,827 थी. इस प्रकार राज्य की जनसंख्या में इस वर्ग का प्रतिनिधित्व प्रत्येक एक लाख में 39 है. सामान्यत: आरक्षण की व्यवस्था जनसंख्या के प्रतिनिधित्व के समरूप रहती है. बिहार पुलिस में वर्तमान स्वीकृत बल 1,30,243 है, जिसके अनुसार कम से कम 51 पद पर किन्नर वर्ग का प्रतिनिधित्व का होना चाहिए. अर्थात करीब 2550 पुलिस पदाधिकारी या कर्मी पर एक किन्नर वर्ग से होना चाहिए. इनमें 41 सिपाही एवं 10 अवर निरीक्षक पदों की संख्या हो सकती है.

टॅग्स :बिहारनीतीश कुमारनौकरी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार में फाइनेंस कंपनियों के कर्ज से परेशान लोग आत्महत्या करने को मजबूर, पुलिस ने लिया गंभीरता से, ईओयू को दी कार्रवाई की जिम्मेदारी

क्राइम अलर्टबिहार: पटना में देवर ने बनाया भाभी का अश्लील फोटो, ब्लैकमेल कर किया यौन शोषण, पीड़िता ने दर्ज कराई FIR

भारतबिहार राज्यसभा चुनावः अप्रैल 2026 में 5 सीटें खाली?, उच्च सदन में दिखेंगे पवन सिंह और रीना पासवान?, देखिए विधानसभा में किसके पास कितने विधायक

क्राइम अलर्टOdisha: नौकरी दिलाने का झांसा देकर नाबालिग से रेप, 2 आरोपी गिरफ्तार

भारतBihar: जिस डॉक्टर का नकाब नीतीश कुमार ने हटाया था, उसने शनिवार को नहीं ज्वॉइन की ड्यूटी

भारत अधिक खबरें

भारतMaharashtra Local Body Polls Result: महायुति 214, एमवीए 49, भाजपा सबसे बड़ी पार्टी, जानें किस पार्टी को कितनी सीटें

भारतस्थानीय निकाय चुनावः 286 में से 212 सीट पर जीत?, अशोक चव्हाण बोले- भाजपा के 3,300 पार्षद निर्वाचित, जनवरी 2026 में 29 नगर निगमों चुनावों पर असर दिखेगा?

भारतमुंबई निगम चुनावः नगर परिषद और पंचायत में करारी हार?, ठाकरे-पवार को छोड़ वीबीए-आरपीआई से गठजोड़ करेंगे राहुल गांधी?

भारतपालघर नगर परिषद में शिवसेना के उत्तम घरत ने भाजपा के कैलाश म्हात्रे को हराया और बीजेपी ने जव्हार नगर परिषद और वाडा नगर पंचायत पर किया कब्जा

भारतनगर परिषद और नगर पंचायत चुनावः MVA ने हार स्वीकार की, कहा-पैसा और निर्वाचन आयोग के कारण हारे