बिहार पुलिस के जवान ड्यूटी के दौरान नहीं कर सकेंगे मोबाइल का इस्तेमाल, इस कारण देना पड़ा आदेश

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 2, 2021 15:17 IST2021-06-02T15:12:42+5:302021-06-02T15:17:59+5:30

बिहार पुलिस के जवानों का घंटों मोबाइल में डूबे रहना और सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय रहना आला अधिकारियों को पसंद नहीं आया है। पुलिस जवानों के ड्यूटी के दौरान मोबाइल में तल्लीन रहने की खबरों के बाद मंगलवार को बिहार पुलिस हेडक्वार्टर ने आदेश जारी किया है।

bihar police officials not to use mobile phones dgp issues notice | बिहार पुलिस के जवान ड्यूटी के दौरान नहीं कर सकेंगे मोबाइल का इस्तेमाल, इस कारण देना पड़ा आदेश

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsपुलिसकर्मियों के मोबाइल के इस्तेमाल पर लगाई गई पाबंदीआदेश में कहा-मोबाइल में तल्लीन रहने से घटती है कार्यक्षमताकई घटनाओं में पुलिसकर्मियों को मोबाइल में व्यस्त पाया गया

बिहार पुलिस के जवानों का घंटों मोबाइल में डूबे रहना और सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय रहना आला अधिकारियों को पसंद नहीं आया है। पुलिस जवानों के ड्यूटी के दौरान मोबाइल में तल्लीन रहने की खबरों के बाद बिहार के पुलिस महानिदेशक ने मंगलवार को आदेश जारी कर कहा कि कोई भी पुलिसकर्मी विषम परिस्थितियों को छोड़कर मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करे। 

इस आदेश को तुरंत प्रभाव से लागू किया गया है। इसमें कहा गया है कि मोबाइल का सोशल मीडिया के लिए इस्तेमाल पुलिस की छवि को खराब करता है और साथ ही पुलिस की कार्यक्षमता को भी घटाता है। 

ड्यूटी पर नहीं रहता ध्यान

आदेश में कहा गया है कि पुलिसकर्मियों को वीआईपी की सुरक्षा सुनिश्चित करने, कानून व्यवस्था बनाए रखने, यातायात प्रबंधन और अन्य महत्वपूर्ण काम सौंपे जाते हैं। इस तरह की ड्यूटी पर पुलिसकर्मियों को अलर्ट रहना पड़ता है, लेकिन जब वह मोबाइल और सोशल मीडिया से जुड़ता है तो उसका ध्यान ड्यूटी से हट जाता है। 

मोबाइल में व्यस्तता के कई मामले

आदेश में कहा गया है कि ऐसी घटनाओं के कई उदाहरण सामने आए हैं, जब पुलिस को अनावश्यक रूप से अपने मोबाइल के साथ ड्यूटी पर व्यस्त पाया गया। 

विशेष मामलों में ही उपयोग

पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी आदेश में असाधारण या विशेष मामलों को छोड़कर अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग नहीं करने और सोशल मीडिया पर ड्यूटी के दौरान इस्तेमाल नहीं करने के आदेश दिए गए हैं। 

Web Title: bihar police officials not to use mobile phones dgp issues notice

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे