Bihar Police: स्मैक, गांजा सहित अन्य मादक पदार्थों के धंधेबाजों की तोड़ी जाएगी कमर?, डीजीपी विनय कुमार ने जारी किया निर्देश

By एस पी सिन्हा | Updated: February 16, 2025 17:28 IST2025-02-16T17:27:39+5:302025-02-16T17:28:31+5:30

Bihar Police: स्मैक, गांजा सहित अन्य मादक पदार्थों के धंधेबाजों की कमर तोड़ी जाएगी। एंटी लिकर टास्क फोर्स (एएलटीएफ) का कार्यक्षेत्र अब शराब के अलावा अन्य मादक पदार्थों जैसे स्मैक और गांजा पर भी लागू होगा।

Bihar Police backs smugglers smack, ganja other drugs broken DGP Vinay Kumar issued instructions | Bihar Police: स्मैक, गांजा सहित अन्य मादक पदार्थों के धंधेबाजों की तोड़ी जाएगी कमर?, डीजीपी विनय कुमार ने जारी किया निर्देश

file photo

Highlightsपुलिस मुख्यालय के निर्देश के बाद एएलटीएफ का मादक पदार्थों के धंधे पर लगाम लगाना बड़ी चुनौती होगी।शराब को लेकर छापेमारी और कार्रवाई के लिए गठित एएलटीएफ (एंटी लिकर टास्क फोर्स) के कार्य का दायरा बढ़ाया गया है।शराब ही नहीं, मादक पदार्थों के अड्डों पर भी धावा बोलेगा। शहर से गांव तक विशेष अभियान चलाने की तैयारी कर ली गई है।

पटनाः बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू रहने के बावजूद आए दिन शराब और मादक पदार्थों की तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं। इसको लेकर डीजीपी विनय कुमार ने सभी जिलों को निर्देश जारी कर कहा है कि एएलटीएफ एनडीपीएस के तहत मादक पदार्थों के धंधे की जानकारी जुटाकर अड्डे पर छापेमारी करेगी। इसमें शामिल धंधेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। बता दें कि एसटीएफ का गठन शराब को लेकर सूचना एकत्रित कर कार्रवाई के लिए किया गया है। इसमें इंस्पेक्टर और दारोगा रैंक के पदाधिकारी को प्रभारी बनाया गया है। पुलिस मुख्यालय के निर्देश के बाद एएलटीएफ का मादक पदार्थों के धंधे पर लगाम लगाना बड़ी चुनौती होगी। शराब को लेकर छापेमारी और कार्रवाई के लिए गठित एएलटीएफ (एंटी लिकर टास्क फोर्स) के कार्य का दायरा बढ़ाया गया है।

एएलटीएफ अब शराब ही नहीं, मादक पदार्थों के अड्डों पर भी धावा बोलेगा। शहर से गांव तक विशेष अभियान चलाने की तैयारी कर ली गई है। स्मैक, गांजा सहित अन्य मादक पदार्थों के धंधेबाजों की कमर तोड़ी जाएगी। एंटी लिकर टास्क फोर्स (एएलटीएफ) का कार्यक्षेत्र अब शराब के अलावा अन्य मादक पदार्थों जैसे स्मैक और गांजा पर भी लागू होगा।

यह निर्णय डीजीपी विनय कुमार द्वारा लिया गया है, जिन्होंने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि वे न केवल शराब के खिलाफ कार्रवाई करें, बल्कि एनडीपीएस (नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस) अधिनियम के तहत आने वाले अन्य मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए भी सक्रिय रहें।

एएलटीएफ की टीम अब मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ जानकारी एकत्रित करेगी और छापेमारी करेगी। यह कदम उन क्षेत्रों में मादक पदार्थों की बढ़ती तस्करी को रोकने के लिए उठाया गया है, जहां पहले से ही शराब पर प्रतिबंध था। एएलटीएफ का गठन विशेष रूप से शराब की तस्करी और बिक्री को नियंत्रित करने के लिए किया गया था, लेकिन अब इसका दायरा बढ़ाकर अन्य मादक पदार्थों तक फैला दिया गया है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में मुजफ्फरपुर पुलिस ने 350 किलो गांजा जब्त किया था जिसकी कीमत लगभग 80 लाख रुपये बताई जा रही है।

यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी, जिसमें बताया गया था कि नेपाल से गांजे की बड़ी खेप आ रही थी। पुलिस ने ट्रक की जांच करते समय गांजे के पैकेट बरामद किए और ड्राइवर तथा उप चालक को गिरफ्तार किया।

Web Title: Bihar Police backs smugglers smack, ganja other drugs broken DGP Vinay Kumar issued instructions

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे