पटना में दो दिवसीय बाल फिल्म महोत्सव, मराठी फिल्म 'सुमी' सहित कई हिंदी और दूसरी भाषाओं की फिल्म हुई प्रदर्शित

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 14, 2022 10:20 AM2022-11-14T10:20:59+5:302022-11-14T10:20:59+5:30

पटना में आयोजित दो दिनों के बाल फिल्म महोत्सव के दौरान बच्चों पर आधारित कई चर्चित फिल्में दिखाई गईं, जिनमे संजीव के झा की लिखी फिल्म सुमी' ने बच्चों के साथ साथ अभिभावकों का भी दिल जीत लिया।

Bihar Patna two day Children's Film Festival organised, Marathi film 'Sumi' and various other fils screened | पटना में दो दिवसीय बाल फिल्म महोत्सव, मराठी फिल्म 'सुमी' सहित कई हिंदी और दूसरी भाषाओं की फिल्म हुई प्रदर्शित

'सुमी' फिल्म के लेखक संजीव कुमार झा (बाएं) का किया गया सम्मान

पटना: बिहार की राजधानी पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान में बाल दिवस के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय पटना बाल फिल्म महोत्सव 13 नवम्बर को राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त चर्चित मराठी फिल्म 'सुमी' के प्रदर्शन के साथ ही संपन्न हो गया। 

बिहार राज्य विकास एवं वित्त निगम की ओर से आयोजित इस फिल्म महोत्सव की शुरूआत राज्य के कला संस्कृति मंत्री जितेंद्र कुमार राय, कला संस्कृति एवं युवा विभाग की सचिव व बिहार राज्य फिल्म विकास एवं वित्त निगम की प्रबंध निदेशक वंदना प्रेयसी तथा मशहूर अभिनेता संजय मिश्रा की उपस्थिति में हुई थी। 

इस अवसर पर पहले दिन 12 नवम्बर को निर्देशक विशाल कुडाले की मराठी फिल्म 'टक टक' के साथ कई अन्य हिंदी और दूसरी भाषाओं की फिल्मों का प्रदर्शन किया गया। इसमें राज्य के कई सरकारी और गैर-सरकारी स्कूल के छात्र-छात्राओं तथा उनके अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। दो दिनों तक चले इस फिल्म महोत्सव में प्रदेश के कई बाल कलाकारों को पुरस्कृत भी किया गया। 

पटना में फिल्म महोत्सव का आयोजन
पटना में फिल्म महोत्सव का आयोजन

'सुमी' जीत चुकी है कई पुरस्कार

फिल्म महोत्सव के दो दिनों में बच्चों पर आधारित कई चर्चित फिल्में दिखाई गईं जिनमे संजीव के झा की लिखी फिल्म 'सुमी' ने बच्चों के साथ साथ अभिभावकों का भी दिल जीत लिया। लेखक संजीव के झा की बहुचर्चित मराठी फिल्म 68 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में कई पुरस्कार जीत चुकी है, जिनमें सर्वश्रेठ बाल फिल्म का पुरस्कार भी शामिल है। 

फिल्म के लेखक संजीव के झा ने इसे अपने ही बचपन की कहानी बताते हुए कहा कि इस फ़िल्म को बच्चे अपने अभिभावकों के साथ देख और सराह रहे हैं, यही उनकी सफलता है। वे हमेशा से यही चाहते थे कि इस कहानी में वे अपने बचपन के अनुभवो को ही हिस्सा बनायें। 

महोत्सव के इस अवसर पर बिहार के मोतिहारी जिले से ताल्लुक रखने वाले श्री संजीव के झा को वरिष्ठ आईएएस अधिकारी श्रीमती वंदना प्रेयशी द्वारा प्लांट और मिथिला पेंटिंग के प्रयोग से बनी शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया और उन्हें लगातार सफल फिल्में बनाने की शुभकामना दी। 

Web Title: Bihar Patna two day Children's Film Festival organised, Marathi film 'Sumi' and various other fils screened

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे