बिहार: पटना की सदर एसडीओ के गार्ड ने उनके सरकारी आवास में ही खुद को मारी गोली, मौके पर मौत

By एस पी सिन्हा | Published: June 21, 2019 08:44 PM2019-06-21T20:44:42+5:302019-06-21T20:44:42+5:30

एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह ने बताया कि आज सुबह में सिपाही उनके साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में भी गया था. उस समय भी वो काफी नार्मल व्यवहार कर रहा था.

Bihar: Patna Sadar SDO guard killed himself in his official residence, dead on the spot | बिहार: पटना की सदर एसडीओ के गार्ड ने उनके सरकारी आवास में ही खुद को मारी गोली, मौके पर मौत

बिहार: पटना की सदर एसडीओ के गार्ड ने उनके सरकारी आवास में ही खुद को मारी गोली, मौके पर मौत

Highlights पुलिस एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.जिस वक्त ये घटना हुई, उस समय एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह अपने आवास पर मौजूद नहीं थीं.

पटना, 21 जून:बिहार की राजधानी पटना की सदर एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह के गार्ड ने छज्जूबाग स्थित उनके सरकारी आवास पर आज ड्यूटी के दौरान खुद को गोली मार कर खुदकुशी कर ली. गोली लगने से गार्ड केशव प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

वहीं, घटना की सूचना मिलने पर एसएसपी गरिमा मलिक के साथ सिटी एसपी, डीएसपी टाउन और डीएसपी लॉ एंड आर्डर भी मौके पर पहुंचे. दरअसल, पटना के छज्जुबाग स्थित सदर एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह के सरकारी आवास पर केशव प्रसाद पिछले छह जून से ड्यूटी कर रहा था. उसे बतौर संतरी यहां तैनात किया गया था. आज सुबह करीब 11:15 बजे सिपाही केशव ने अपने ही सर्विस रायफल (एसएलआर) से खुद को दाढी के नीचे गोली मार ली. जिसके बाद घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. 

जिस वक्त ये घटना हुई, उस समय एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह अपने आवास पर मौजूद नहीं थीं. बताया जाता है कि केशव मूल रूप से औरंगाबाद जिले का रहने वाला था. केशव के डिप्रेशन में रहने की बात भी सामने आई है. बताया जाता है कि गार्ड केशव प्रसाद का विवाह तय हो गया था. लेकिन, वह तय शादी से खुश नहीं था. परिजनों से उसका मनमुटाव चल रहा था. 

वहीं, लोगों का कहना है कि आज केशव एसडीओ के साथ योग कार्यक्रम में शामिल होने गया था. लौटने के बाद केशव ने भोजन भी किया. बताया जा रहा है कि वह किसी से फोन पर बात कर रहा था. फोन पर बात करने के दौरान ही वह तैश में आ गया और खुद को गोली मार ली.

यह पूरा मामला प्रथमदृश्या सुसाइड का ही प्रतीत होता है. इसकी जानकारी देते हुए घटनास्थल पर पहुंची एसएसपी गरिमा मालिक ने बताया कि इस पूरे मामले में अनुशंधान शुरू कर दिया गया है. एसएसपी ने कहा कि किन हालातों में जवान ने इस तरह के कदम उठाए इस बात की छानबीन की जा रही है. 

वहीं, एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह ने बताया कि आज सुबह में सिपाही उनके साथ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में भी गया था. उस समय भी वो काफी नार्मल व्यवहार कर रहा था. इस घटना के बाद घटनास्थल पर जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुला लिया गया है. एफएसएल की टीम घटनास्थल और उसके आसपास से साक्ष्य एकत्रित करने में जुट गई है.

Web Title: Bihar: Patna Sadar SDO guard killed himself in his official residence, dead on the spot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे