Bihar: पटना पुलिस ने की राजद विधायक रीतलाल यादव पर शिकंजा कसने की तैयारी, जल्द हो सकते हैं गिरफ्तार

By एस पी सिन्हा | Updated: April 16, 2025 15:37 IST2025-04-16T15:35:57+5:302025-04-16T15:37:43+5:30

पटना के एसएसपी अवकाश कुमार ने स्पष्ट रूप से कहा कि अपराधों में संलिप्त प्रभावशाली व्यक्तियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि राजद विधायक रीतलाल यादव के खिलाफ पटना पुलिस कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है।

Bihar: Patna police prepares to tighten the noose around RJD MLA Ritlal Yadav, he may be arrested soon | Bihar: पटना पुलिस ने की राजद विधायक रीतलाल यादव पर शिकंजा कसने की तैयारी, जल्द हो सकते हैं गिरफ्तार

Bihar: पटना पुलिस ने की राजद विधायक रीतलाल यादव पर शिकंजा कसने की तैयारी, जल्द हो सकते हैं गिरफ्तार

Highlightsपुलिस ने राजद विधायक रीतलाल यादव पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली हैपुलिस ने कहा, अपराधों में संलिप्त प्रभावशाली व्यक्तियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगीपटना एसएसपी ने कहा, आवश्यकता पड़ने पर रीतलाल की गिरफ्तारी की जाएगी

पटना: पटना पुलिस ने राजद विधायक रीतलाल यादव पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। पटना के एसएसपी अवकाश कुमार ने स्पष्ट रूप से कहा कि अपराधों में संलिप्त प्रभावशाली व्यक्तियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि राजद विधायक रीतलाल यादव के खिलाफ पटना पुलिस कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है।

अवकाश कुमार ने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर रीतलाल की गिरफ्तारी की जाएगी। यदि वे फरार रहते हैं, तो न्यायालय से वारंट प्राप्त कर नोटिस जारी किया जाएगा और संपत्ति की कुर्की की जाएगी। उन्होंने बताया कि बिल्डर द्वारा दिए गए आवेदन के साथ एक ऑडियो पेन ड्राइव भी मिली है, जिसमें रंगदारी और धमकी का उल्लेख है। 

ऑडियो की आवाज का मिलान फॉरेंसिक जांच से कराया जा रहा है। पुख्ता सबूत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वर्तमान में, इस मामले में आरोपी रीतलाल यादव फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। 

बता दें कि हाल ही में राजद विधायक रीतलाल यादव के दानापुर स्थित कोथमा आवास सहित कुल 8 ठिकानों पर विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और पटना पुलिस ने छापेमारी की थी, जहां रीतलाल यादव के घर से लगभग 10 लाख रुपये नकद, लगभग 70 लाख रुपये के चेक, कई खाली चेक, जमीनी दस्तावेज और चार पेन ड्राइव बरामद हुए थे। 

फिलहाल, मिले सभी सबूतों के आधार पर आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) द्वारा भी इस मामले की जांच जारी है। बताया जा रहा है कि फोन के माध्यम से एक बिल्डर से रंगदारी की लिखित शिकायत मिलने पर यह कार्रवाई की गई है।

Web Title: Bihar: Patna police prepares to tighten the noose around RJD MLA Ritlal Yadav, he may be arrested soon

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे