बिहार में बेमौसम बारिश तेज आंधी ने ली 17 की जान, पेड़ गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

By कोमल बड़ोदेकर | Published: May 29, 2018 04:34 AM2018-05-29T04:34:36+5:302018-05-29T04:34:36+5:30

बिहार के कुछ इलाकों में अचानक बदले मौसम के मिजाज के चलते एक ओर जहां लोगों को तपती धूप और गर्मी से निजात मिली है वहीं सोमवार रात आई तेज आंधी और तूफान के चलते राज्य के अलग-अलग हिस्सों में करीब 17 लोगों की मौत हो गई है।

Bihar Patna Meteorological Department weather changes thunderstorms heavy rain 17 deaths | बिहार में बेमौसम बारिश तेज आंधी ने ली 17 की जान, पेड़ गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

बिहार में बेमौसम बारिश तेज आंधी ने ली 17 की जान, पेड़ गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

पटना, 29 मई। बिहार के कुछ इलाकों में अचानक बदले मौसम के मिजाज के चलते एक ओर जहां लोगों को तपती धूप और गर्मी से निजात मिली है वहीं सोमवार रात आई तेज आंधी और तूफान के चलते राज्य के अलग-अलग हिस्सों में करीब 17 लोगों की मौत हो गई है। तेज बारिश और तूफान के चलते गया, कटिहार और औरंगाबाद में 4-4, नवादा में दो, मुंगेर में दो और रोहतास में एक की व्यक्ति के मारे जाने की खबर है। मौसम विभाग ने इससे पहले राज्य में तेज आंधी बारिश का हाई अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा था।

बेमौसम हुई इस बारिश के चलते कई इलाकों में बिजली गुल हो गई और निचले इलाकों में भानी भर गया। कटिहार में आंधी और बारिश और तेज हवा के चलते पेड़ गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। इनमें माता पिता और बच्चा शामिल है। वहीं आधा दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की भी खबर है। रोहतास प्रखंड के ढेलाबाद हरिजन टोला में तेज आंधी में बिजली पोल के नीचे दबने से शिवपूजन राम  की मौत हो गयी। आंधी और पानी से कई पेड़ उखड़ गए।


औरंगाबाद में दो प्रखंडों में हुए वज्रपात की चपेट में आकर चार लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। रफीगंज प्रखंड के पौथू थाना क्षेत्र के पोखर बिगहा गांव में वज्रपात से 33 वर्षीया संगीता देवी, रफीगंज थाना क्षेत्र के कुटकुरी गांव में 30 वर्षीया कौशल्या देवी, दाउदनगर थाना क्षेत्र के अंछा सोन तटीय क्षेत्र में ठनका गिरने से सोहराई चौधरी की पत्नी सुमित्रा देवी व महावर गांव निवासी राजेश्वरी राम की 18 वर्षीया बेटी सुषमा कुमारी की मौत हो गई।  

वहीं नवादा के नवाजगढ़ निवासी 13 वर्षीया निभा कुमारी व नारोमुरार निवासी 55 वर्षीय सतेन्द्र सिंह की मौत हो गयी इधर, मुंगेर के असरगंज में बारिश के दौरान वज्रपात में चार बच्चे घायल हो गये। इनमें अस्पताल ले जाने के दौरान मणिसिंह के आठ वर्षीय पुत्र दिवाकर कुमार और राघो यादव के 17 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार की मौत हो गयी।

Web Title: Bihar Patna Meteorological Department weather changes thunderstorms heavy rain 17 deaths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे