लाइव न्यूज़ :

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बोले-बिहार में शराब पीते पकड़े जाने पर पुलिसकर्मी होंगे बर्खास्त

By एस पी सिन्हा | Updated: February 16, 2021 19:42 IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कड़ा एक्शन लिया है। शराब सेवन करने पर राज्य के पुलिसकर्मी को बर्खास्त कर दिया जाएगा। 

Open in App
ठळक मुद्देसरकार के इस फैसले पर राजद और विपक्ष ने हमला बोला है। गड़बड़ी पाए जाने पर ऐसे चौकीदारों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएं।बता दें कि बिहार में अप्रैल 2016 से पूर्ण शराबबंदी लागू है।

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराब पीते पकड़े जाने पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ अनुशासात्मक कार्रवाई करने और उन्हें तत्काल बर्खास्त करने का निर्देश दिया।

नीतीश ने मद्य निषेध, उत्पाद और निबंधन विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि राज्य के पुलिसकर्मियों ने शराब का सेवन नहीं करने की शपथ ली है, इसलिए यदि कोई पुलिसकर्मी शराब पीते पक ड़े जाएं, तो उसे तत्काल बर्खास्त किया जाए। नीतीश कुमार ने निर्देश दिया कि सभी ग्रामीण चौकीदारों को स्थानीय स्तर पर एक-एक चीज की जानकारी होती है, इसलिए गड़बड़ी पाए जाने पर ऐसे चौकीदारों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएं।

बिहार में अप्रैल 2016 से पूर्ण शराबबंदी लागू

उन्होंने कहा कि शराब का अवैध धंधा करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है और गड़बड़ी करने वाले व्यक्तियों को सजा भी दी जा रही है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि किसके खिलाफ क्या कार्रवाई की गई या किसे कितनी सजा मिली, इन सूचनाओं को प्रचारित किया जाए, ताकि गड़बड़ी करने वालों में भय पैदा हो, बता दें कि बिहार में अप्रैल 2016 से पूर्ण शराबबंदी लागू है।

इसके बाद भी भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किए गए हैं. इसके कारण सरकार शराब पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए हर तरह के हथकंड इस्तेमाल कर रही है। बैठक में मद्य निषेध, उत्पाद और निबंधन विभाग के मंत्री सुनील कुमार, मुख्य सचिव दीपक कुमार, मद्य निषेध, उत्पाद और निबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी और मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे, शराब के पुराने कारोबारियों पर नजर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस विषय में भी जानकारी एकत्र करने की जरूरत है कि शराबबंदी के पूर्व शराब का कारोबार करने वाले लोग अब क्या काम कर रहे हैं।

भाजपा ने फैसले का स्वागत किया

उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचे, विपक्ष का निशाना, सत्तापक्ष ने किया स्वागत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस फरमान को लेकर विपक्ष ने जहां सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में शराबबंदी पूरी तरह से फेल हो गई है, शराबबंदी के नाम पर पुलिस कर्मियों पर ही कार्रवाई क्यों?कार्रवाई सभी पर होना चाहिए, चाहे वो किसी भी विभाग के हों, वहीं, जदयू और उसकी सहयोगी भाजपा ने इस फैसले का स्वागत किया है।

राजद प्रवक्ता एज्या यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री शराबबंदी के नाम पर पुलिसकर्मियों को बलि का बकरा बना रहे हैं। अब इनसे कुछ नहीं होने वाला है, कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने इस मामले में नीतीश पर निशाना साधा और कहा कि मुख्यमंत्री सिर्फ अब बयानों के लिए जाने जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि शराबबंदी पूरी तरह फेल हो चुकी है. बर्खास्तगी की कार्रवाई करनी है तो सभी पर करें। वहीं, जदयू के प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि हमारी सरकार की यही खासियत है, हम जो भी कानून बनाते हैं, उसे सख्ती के साथ लागू करते हैं. सिर्फ दिखावे के लिए बात नहीं करते, भाजपा नेता अमृता भूषण ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जो फैसला लिया है, वो स्वागत योग्य है, इसे सख्ती के साथ लागू किया जाए।

टॅग्स :नीतीश कुमारबिहारपटना
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेसर मेरी शादी होने वाली है, आप मुझे पास कर दें?, किसी ने लिख डाला लव लेटर?, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विवि के छात्र-छात्राओं ने उत्तर पुस्तिका में...

भारतबिहार सीएम नीतीश कुमार की सास विद्यावती देवी के हुआ निधन, मुख्यमंत्री के पुत्र निशांत कुमार ने लिखा- प्यारी नानी मां के देहांत से मन व्यथित...

क्राइम अलर्ट9 अप्रैल को 12 वर्षीय लड़की का अपहरण कर बलात्कार, 8 माह बाद 19 दिसंबर को बिहार के शिवहर से शिवम कुमार पटेल अरेस्ट

भारतनीतीश सरकार के 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के कारण केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम सूर्य घर योजना पर पड़ा बुरा असर

भारतबिहार हिजाब विवादः 20 दिसंबर को डॉ नुसरत प्रवीण ज्वाइन करेंगी सरकारी नौकरी, सीएम नीतीश कुमार के समर्थन में उतरे NDA नेता, देखिए किसने क्या कहा

भारत अधिक खबरें

भारतकश्मीर में ‘चिल्ला-ए-कलां’ शुरू?, घाटी में पड़ने वाली 40 दिनों की भीषण सर्दी क्या होती है?

भारतईटानगर नगर निगमः भाजपा ने 20 में से 14 सीट पर दर्ज की शानदार जीत, पासीघाट नगर परिषद पर पीपीए ने का कब्जा, 8 में से 5 सीट, ईटानगर-पासीघाट में कांग्रेस 0

भारतVIDEO: पीएम मोदी ने गुवाहाटी में भारत के पहले नेचर-थीम वाले एयरपोर्ट टर्मिनल का किया उद्घाटन

भारतकर्नाटक नेतृत्व मुद्दा: दिल्ली कब बुलाया जाएगा?, डीके शिवकुमार ने कहा-मैं आपको सूचित करूंगा, बिना बताए कुछ नहीं करूंगा

भारतSIR 2026 Voter List: एड्रेस बदलने की वजह से नहीं भर पा रहे SIR फॉर्म? इन डॉक्यूमेंट्स से बन जाएगा काम