पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी के आवास पर हंगामा, स्थाई नौकरी की मांग कर रहे ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र के कर्मियों ने किया घेराव

By एस पी सिन्हा | Published: January 31, 2022 07:34 PM2022-01-31T19:34:32+5:302022-01-31T19:35:40+5:30

बिहार में छात्र आंदोलन भी जारी है. रेलवे में एनटीपीसी परीक्षा को लेकर छात्र ने प्रदर्शन किया है. इस बीच भाजपा के मंत्री सम्राट चौधरी के आवास पर हंगामा हुआ.

bihar Panchayati Raj Minister Samrat Chaudhary Ruckus residence personnel village defense team cum police friend demanding permanent job | पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी के आवास पर हंगामा, स्थाई नौकरी की मांग कर रहे ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र के कर्मियों ने किया घेराव

पुलिस ने कहा कि यह प्रतिबंधित एरिया है. यहां धारा 144 लागू रहती है.

Highlightsडीजल, टायर के साथ मंत्री आवास के बाहर बवाल काटने लगे. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकेने की कोशिश की तो वह जमीन पर लेट गये.ग्राम रक्षा दल के कर्माचारियों ने कहा कि जबतक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती, वे यहां से नहीं जाएंगे.

पटनाः बिहार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी के निजी और सरकारी आवास को कई वर्षों से वेतनमान और नौकरी स्थाई करने की मांग कर रहे ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र के कर्मियों ने मंत्री के निजी और सरकारी आवास को घेर लिया.

सैकड़ों की संख्या में पहुंचे पुरुष और महिला बैनर, लाठी, पेट्रोल, डीजल, टायर के साथ मंत्री आवास के बाहर बवाल काटने लगे. महिलाओं के साथ छोटे बच्चे भी उनकी गोद में थे. पुलिस मित्रों ने प्रतिबंधित इलाके में जमकर हंगामा किया. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकेने की कोशिश की तो वह जमीन पर लेट गये.

ग्राम रक्षा दल के कर्माचारियों ने कहा कि जबतक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती, वे यहां से नहीं जाएंगे. उनका कहना है कि अब तक सिर्फ आश्वासन मिल रहा है. आज सुबह ही बडी संख्या में ग्राम रक्षा दल के लोग पंचायत मंत्री के आवास कौटिल्य नगर पहुंचे थे. लेकिन उन्हें वहां से हटा दिया गया. पुलिस ने कहा कि यह प्रतिबंधित एरिया है. यहां धारा 144 लागू रहती है.

पुलिस के मना करने के बावजूद वह डटे रहे. प्रदर्शन में शामिल संघ के प्रदेश अध्यक्ष सिकन्दर पासवान ने बताया कि उस दिन भाजपा कार्यालय के बाहर से खदेड़ दिया गया था. लेकिन आज हमें कोई खदेड़कर दिखाए. कई वर्षों से सिर्फ वर्दी-पेटी, टॉर्च के सहारे नौकरी करते आ रहे हैं. क्या हमारे बाल-बच्चे और परिवार नहीं है. आखिर सरकार क्यों दोहरी नीति अपना रही है.

कब तक हम मुफ्त में सेवा देते रहेंगे. हम चुप नहीं बैठेंगे. आज आर या पार होकर रहेगा. सरकार हमें गोली मरवा दे या नौकरी स्थाई करें, वेतनमान दे. नहीं तो हम आत्मदाह करने पर भी मजबूर होंगे. जब तक सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती तब तक हम लोगों का आंदोलन जारी रहेगा. यहां बता दें कि बीते दिनों भाजपा कार्यालय के बाहर भी ग्राम रक्षा दल के कर्मियों ने प्रदर्शन किया था. हालांकि, पुलिस के द्वारा बल प्रयोग करते हुए उन्हें खदेड़ दिया गया था.

Web Title: bihar Panchayati Raj Minister Samrat Chaudhary Ruckus residence personnel village defense team cum police friend demanding permanent job

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे